उत्तरकाशी: जनपद में देर रात भारी बारिश और तूफान के अलग-अलग स्थानों पर नुकसान हुआ है. बारिश के कारण मलबा आने से जनपद की दो ग्रामीण सड़कें बंद हैं. देर रात तेज बारिश के साथ आए तूफान के कारण गंगोत्री हाईवे पर लाटा बाजार में एक मैक्स वाहन पर भारी भरकम पेड़ गिर गया. वाहन और समीप में एक भवन को नुकसान हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक गंगोत्री हाईवे भी मलबा आने के कारण डबरानी के समीप 3 घंटे बंद रहा, जिसे बीआरओ ने सुबह 9 बजे तक सुचारू कर दिया था. संबंधित विभाग ग्रामीण सड़कों को खोलने का प्रयास कर रहे हैं.
जनपद के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में बनचोरा-बड़ेथी-बदरीगाड मोटर मार्ग बंद हैं. इस कारण कई गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. पुरोला विकासखंड में भाटिया मोटर मार्ग बंद पड़ा हुआ है.
पढ़ें- देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी
तूफान के कारण धनारी क्षेत्र के पूजारगांव में निर्माणाधीन जीएनएम सेंटर के टिनशेड उड़ गए हैं. साथ ही चकोंन गांव में कई गौशालाओं की छतें उड़ गई हैं. पेड़ गिरने से गांव की सम्पर्क सड़क बंद हो गई थी, जिसे ग्रामीणों ने स्वयं पेड़ काटकर सुचारू किया.