ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित कोठीगाड़ को संवारेगा पर्यटन विभाग, स्नो स्कीइंग की बढ़ेंगी संभावनाएं

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 11:07 PM IST

उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र के कोठीगाड़ और चाईंशील बुग्याल को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक खाका तैयार किया है. इस योजना के तहत जहां चाईंशील बुग्याल में स्नो स्कीइंग की संभावनाओं को बढ़ा कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा.

tourism department
उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र को संवारेगा पर्यटन विभाग.

उत्तरकाशी: आराकोट बंगाण क्षेत्र के सीमांत कोठीगाड़ में बीते अगस्त महीने में आपदा ने इस कदर कहर बरपाया था कि कई ने आशियानें तो कई लोगों ने अपना जमा व्यवसाय खो दिया था. वहीं पर्यटन विभाग अब इस ओर ध्यान देकर मदद करने का प्रयास कर रहा है. पर्यटन विभाग की ओर से जहां क्षेत्र के चाईंशील बुग्याल में स्नो स्कीइंग की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए युवाओं और बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया.

बता दें कि प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित आराकोट बंगाण क्षेत्र के कोठीगाड़ और चाईंशील बुग्याल को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक खाका तैयार किया है. इस योजना के तहत जहां चाईंशील बुग्याल में स्नो स्कीइंग की संभावनाओं को बढ़ा कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा. वहीं कोठीगाड़ के आपदा प्रभावित गांव में होमस्टे शुरू कर स्थानीय ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.

उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र को संवारेगा पर्यटन विभाग.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: धूमधाम से मनाया जा रहा 71वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

वहीं जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने बताया कि शासन को कोठीगाड़ में होमस्टे योजना को शुरू करने और क्षेत्र के पुराने ट्रैक को विकसित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. साथ ही चाईंशील बुग्याल में स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं इन योजनाओं को बढ़ावा मिलना आपदा में कोठीगाड़ के टूटे व्यवसाय और पर्यटन के लिए एक संजीवनी के बराबर काम करना है.

उत्तरकाशी: आराकोट बंगाण क्षेत्र के सीमांत कोठीगाड़ में बीते अगस्त महीने में आपदा ने इस कदर कहर बरपाया था कि कई ने आशियानें तो कई लोगों ने अपना जमा व्यवसाय खो दिया था. वहीं पर्यटन विभाग अब इस ओर ध्यान देकर मदद करने का प्रयास कर रहा है. पर्यटन विभाग की ओर से जहां क्षेत्र के चाईंशील बुग्याल में स्नो स्कीइंग की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए युवाओं और बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया.

बता दें कि प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित आराकोट बंगाण क्षेत्र के कोठीगाड़ और चाईंशील बुग्याल को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक खाका तैयार किया है. इस योजना के तहत जहां चाईंशील बुग्याल में स्नो स्कीइंग की संभावनाओं को बढ़ा कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा. वहीं कोठीगाड़ के आपदा प्रभावित गांव में होमस्टे शुरू कर स्थानीय ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.

उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र को संवारेगा पर्यटन विभाग.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: धूमधाम से मनाया जा रहा 71वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

वहीं जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने बताया कि शासन को कोठीगाड़ में होमस्टे योजना को शुरू करने और क्षेत्र के पुराने ट्रैक को विकसित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. साथ ही चाईंशील बुग्याल में स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं इन योजनाओं को बढ़ावा मिलना आपदा में कोठीगाड़ के टूटे व्यवसाय और पर्यटन के लिए एक संजीवनी के बराबर काम करना है.

Intro:उत्तरकाशी। बीते अगस्त माह में आराकोट बंगाण क्षेत्र के सीमान्त कोटिगाड़ में आपदा ने इस कदर कहर बरपाया था कि कई ने आशियाने तो कई लोगों ने अपना जमा जमाया व्यवसाय खो दिया। वहीं अब इन जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास कर रहा है पर्यटन विभाग। पर्यटन विभाग की और से जहां क्षेत्र के चाईशील बुग्याल में स्नो स्कीइंग की सम्भवानाओ को बढाने के लिए युवाओं और बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। तो साथ ही आपदा प्रभावित कोटिगाड़ क्षेत्र में होम स्टे और पुराने ट्रैक रूटों को विकसित किया जाएगा। Etv Bharat की exclusive रिपोर्ट। Body:वीओ-1, प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित आराकोट बंगाण क्षेत्र के कोटिगाड़ और चाईशील बुग्याल को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक खाका तैयार किया है। इस योजना के तहत जहां चाईशील बुग्याल में स्नो स्कीइंग की सम्भावनाओ को बढ़ा कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। तो साथ ही कोटिगाड़ के आपदा प्रभावित गांव में होम स्टे को शुरू कर स्थानीय ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। Conclusion:वीओ-2, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने बताया कि कोटिगाड़ में होम स्टे योजना को शुरू करने और क्षेत्र के पुराने ट्रैक को विकसित करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। साथ ही चाईशील बुग्याल में स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं अगर यह योजनाएं परवान चढ़ती है। तो आपदा के बाद कोटिगाड़ के टूटे व्यवसाय और पर्यटन के लिए एक संजीवनी का काम करेगी।
Last Updated : Jan 26, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.