उत्तरकाशी: जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित जनपद के चार मंदिरों के पुजारियों की सूची मांगी है. जिसके अंतर्गत पुजारियों को कोरोना काल में हुए नुकसान के तहत स्टेक होल्डर मानते हुए एकमुक्त धनराशि सहायता के रूप में दी जाएगी. इसके लिए सभी मंदिर समितियों से पुजारियों की सूची सहित खाता संख्या मांगी भी गई है. वहीं गंगोत्री मंदिर समिति ने इसका विरोध किया है.
जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री ने गंगोत्री-यमुनोत्री धाम मंदिर समिति सहित जनपद मुख्यालय के बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर समिति और कुटेटी देवी मंदिर समिति के सचिवों से धार्मिक पर्यटन के तहत स्टेक होल्डर मानते हुए एकमुक्त धनराशि देने के लिए पुजारियों की सूची और उनका खाता संख्या मांगी है.
ये भी पढ़ें: दामाद ने पिता संग मिलकर की ससुर की हत्या, दोनों गिरफ्तार
इस संबंध में गंगोत्री धाम मंदिर समिति की शीतकालीन कार्यालय उत्तरकाशी में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें उन्होंने इस पत्र का विरोध किया है. समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार से बिजली और पानी के बिल माफ करने की मांग की गई थी, लेकिन वह अभी तक पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक पुरानी मांगें पूर्ण नहीं होती, तब तक सरकार की कोई भी बातें नहीं मानी जाएगी.