उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र के एक घर में अचानक सिलेंडर फटने से चूल्हे में आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए लीकेज सिलेंडर को वक्त रहते बाहर निकाल कर एक बड़ा हादसा टाल दिया. इस घटना में घर में मौजूद एक महिला गंभीर झुलस गई, तो वहीं एक महिला और लड़की को मामूली चोटें आई हैं.
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 बड़ेथी में शुक्रवार शाम अचानक रसोई गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई. जिसमें चैता देवी पत्नी ब्रीज लाल उम्र 55 वर्ष का हाथ जल गया. वहीं, विनीता पत्नी ओमप्रकाश और आरुषि पुत्री ओमप्रकाश आंशिक रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया.
पढ़ें- हाथरस मामला: इंडिया गेट के पास धारा 144 लागू, वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका
धरासू थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मयफोर्स पहुंचे. जहां पर स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते लीकेज सिलेंडर को बाहर निकाला गया.जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. साथ ही तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.