ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: 3 कोरोना संक्रमितों को जिला अस्पताल ने किया डिस्चार्ज, डीएम ने दिए जांच के आदेश

उत्तरकाशी के जिला अस्पताल से तीन कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद डीएम ने सीएमएस और सीएमओ को मामले में सपष्टीकरण और जांच के आदेश दिए हैं.

uttarkash district hospital
3 कोरोना संक्रमितों को किया गया डिस्चार्ज
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:31 AM IST

उत्तरकाशी: जिला अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां कोविड केयर सेंटर से 3 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. इसके बाद सभी के पड़ोसियों ने इसका खासा विरोध किया. लोगों ने जब मामले की सूचना प्रशासन को दी तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद प्रशासन की टीम तीनों संक्रमितों को वापस अस्पताल ले आई.

3 कोरोना संक्रमितों को जिला अस्पताल ने किया डिस्चार्ज.

दरअसल, 23 जून को एक युवक की कोरोना रिपोर्ट सैंपलिंग के बाद पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा एक दंपति की रिपोर्ट ट्रयू नेट में पॉजिटिव पाई गई थी. डॉक्टरों ने गुरुवार की शाम को जिला अस्पताल के कोविड-19 केयर सेंटर से तीनों कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया. पड़ोस के लोगों ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम सभी संक्रमितों को वापस अस्पातल ले आई. वहीं, डीएम ने सीएमओ और सीएमएस को, तैनात डॉक्टरों से सपष्टीकरण मांगने को कहा है. साथ ही मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में कोचिंग सेंटर संचालकों की बढ़ी परेशानियां, CM से लगाई किराया माफ करने की गुहार

डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है, कि इस संदर्भ में सीएमओ और सीएमएस को जांच के आदेश दिए हैं. कोविड केयर सेंटर में तैनात जिम्मेदार डॉक्टरों से सपष्टीकरण मांगा गया है. सपष्टीकरण मिलने के बाद आगे की जांच कराई जाएगी. इसमें जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

उत्तरकाशी: जिला अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां कोविड केयर सेंटर से 3 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. इसके बाद सभी के पड़ोसियों ने इसका खासा विरोध किया. लोगों ने जब मामले की सूचना प्रशासन को दी तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद प्रशासन की टीम तीनों संक्रमितों को वापस अस्पताल ले आई.

3 कोरोना संक्रमितों को जिला अस्पताल ने किया डिस्चार्ज.

दरअसल, 23 जून को एक युवक की कोरोना रिपोर्ट सैंपलिंग के बाद पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा एक दंपति की रिपोर्ट ट्रयू नेट में पॉजिटिव पाई गई थी. डॉक्टरों ने गुरुवार की शाम को जिला अस्पताल के कोविड-19 केयर सेंटर से तीनों कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया. पड़ोस के लोगों ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम सभी संक्रमितों को वापस अस्पातल ले आई. वहीं, डीएम ने सीएमओ और सीएमएस को, तैनात डॉक्टरों से सपष्टीकरण मांगने को कहा है. साथ ही मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में कोचिंग सेंटर संचालकों की बढ़ी परेशानियां, CM से लगाई किराया माफ करने की गुहार

डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है, कि इस संदर्भ में सीएमओ और सीएमएस को जांच के आदेश दिए हैं. कोविड केयर सेंटर में तैनात जिम्मेदार डॉक्टरों से सपष्टीकरण मांगा गया है. सपष्टीकरण मिलने के बाद आगे की जांच कराई जाएगी. इसमें जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.