उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में सोमवार की शाम कुछ देर हुई तेज बारिश और आंधी ने काफी कहर बरपाया. इससे काफी नुकसान भी हुआ. इस प्राकृतिक आपदा के कारण चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के अनोल गांव में लकड़ी और मिट्टी से बनीं मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गईं.
जिससे मकान के अंदर मौजूद महिला अनीता देवी और उसके तीन बच्चे-बाल बाल बच गए. घटना के बाद अनीता देवी और उसके तीन बच्चों ने अन्य ग्रामीण के घर में शरण ले ली है.
बाद में घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रवाना हो गए हैं. राजस्व विभाग का कहना है कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः बार्लोगंज-झड़ी पानी पुल पर चलने से पहले एक बार सोच लें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
सोमवार शाम को उत्तरकाशी जनपद में बारिश और आंधी के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली, तो वहीं दूसरी ओर चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के अनोल गांव की अनीता देवी का आशियाना ही उजड़ गया.
अनीता देवी अपने तीन बच्चों के साथ लकड़ी और मिट्टी से बने पुश्तैनी मकान में निवास कर रही थी, लेकिन तेज आंधी और बारिश के कारण कच्चे मकान की छत टूट गई. जिससे घर के अंदर बैठी अनीता देवी और उनके तीन बच्चे बाल-बाल बच गए.
यह भी पढ़ेंः एग्जिट पोल आने के बाद हरीश रावत ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- कुछ तो गड़बड़ है
मकान की छत क्षतिग्रस्त होने के कारण अनीता देवी ने अपने बच्चों के साथ अन्य ग्रामीण के घर में शरण ली है.
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक रवाना हो गए हैं.
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो भी फौरी तौर पर पीड़ित परिवार को सहायता दी जाती है, वह मदद उपलब्ध करवाई जाएगी.