उत्तरकाशी: देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत से जुड़े उत्तराखंड के गंगोत्री, यमुनोत्री धाम मंदिर समिति सहित बदरीनाथ-केदारनाथ के पुरोहितों ने हरिद्वार में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. तीर्थ पुरोहितों ने संघ प्रमुख के सामने देवास्थानम बोर्ड के तहत होने वाली परेशानियों को रखा. साथ ही देवास्थानम बोर्ड को समाप्त किए जाने की मांग की है, जिससे पुरोहितों के हक हकूक सुरक्षित रहें.
देवभूमि तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के संयोजक और गंगोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि उनके साथ महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल में यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव कृतेश्वर उनियाल, महापंचायत के प्रवक्ता बृजेश सती और अन्य पुरोहितों ने हरिद्वार कुम्भ मेले में पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है.
पढ़ें- खुशखबरीः ट्रेन से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु अब सीधे हरिद्वार रेलवे स्टेशन आ सकेंगे
गंगोत्री धाम मंदिर के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि चारों धामों के पुरोहितों की ओर से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ आने का न्यौता दिया गया है. पुरोहितों ने बताया कि देवास्थानम बोर्ड बनने के कारण तीर्थ पुरोहितों में खासी नाराजगी है. सेमवाल के अनुसार भागवत ने जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.