ETV Bharat / state

गजब! गायब हुए मास्साब, भोजन माता के भरोसे स्कूल, मिड डे मील खाकर घर लौट रहे छात्र - 3 दिनों से मास्टरजी गायब

अगर आपको सरकारी स्कूलों का हाल जानना है तो उत्तरकाशी के डुंडा में स्थित राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय नवागांव का रुख करना होगा. जी हां, यहां तीन दिनों से मास्टरजी गायब हैं. स्कूल में भोजन माता आती हैं और मिड डे मील पकाती हैं. बच्चे भी मिड डे मील खाकर अपने घर निकल जाते हैं.

Government Higher Primary School Nawagaon Dunda
राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय नवागांव
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 10:13 PM IST

उत्तरकाशीः डुंडा का राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय नवागांव तीन दिनों से भोजन माता के भरोसे चल रहा है. बताया जा रहा है कि शिक्षक स्कूल ही नहीं आ रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब कुछ जनप्रतिनिधि और अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर छात्रों से बातचीत की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्रों का ये भी आरोप है कि शिक्षक शराब पीकर आते हैं और गाली गलौज भी करते हैं.

स्कूल में मिले 6 छात्र और एक भोजन माता, टीचर एक भी नहीं मिलेः दरअसल, विकासखंड डुंडा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव में पिछले तीन दिनों से शिक्षक गायब चल रहे थे. जिसका पता चलने पर कुछ जनप्रतिनिधि और अभिभावक शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे. जहां स्कूल में 6 छात्र-छात्राएं मिले और एक भोजन माता मिलीं, लेकिन शिक्षक एक भी नहीं मिला. अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं से बातचीत का वीडियो बनाया.

छात्रों का आरोपः वीडियो में छात्र बता रहे हैं कि 'गुरूजी परसों यानी बुधवार को स्कूल आए थे और दस बजे वापस चले गए थे. उन्होंने दारू पी रखी थी.' छात्रों का ये भी आरोप है था कि गुरूजी छात्राओं के साथ भी गाली गलौज करते हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल की चाभी ऑफिस में रहती है. ऐसे में गुरुजी कहते हैं कि 'मैं लेट में आऊंगा तो चाबी खोलकर बैठ जाना.'
ये भी पढ़ेंः गजब! राजकीय इंटर कॉलेज टिकोची में छत के नीचे छाता, छाते के नीचे हो रही पढ़ाई

भोजन माता खाना बनाती और बच्चे खाकर घर वापस आ जातेः वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवती प्रसाद खंडूड़ी, मुकेश लाल, गिरीश चंद्र रमोला, विजय पाल चंद रमोला, किशन चंद रमोला, खेमराज सजवाण ने कहा कि विद्यालय में एक हेड मास्टर समेत तीन शिक्षक हैं. जो स्कूल नहीं आ रहे हैं. भोजन माता खाना बनाती है और बच्चे मिड डे मील खाकर घर वापस आ जाते हैं. यह घोर लापरवाही है. उन्होंने पूरे मामले में शिक्षाधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

क्या बोले मुख्य शिक्षाधिकारी? उधर, मामले उत्तरकाशी के मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जिस पर संबंधित बीईओ को मामले की जांच कर एक दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. उन्होंने ये भी कहा कि मामले में शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

उत्तरकाशीः डुंडा का राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय नवागांव तीन दिनों से भोजन माता के भरोसे चल रहा है. बताया जा रहा है कि शिक्षक स्कूल ही नहीं आ रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब कुछ जनप्रतिनिधि और अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर छात्रों से बातचीत की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्रों का ये भी आरोप है कि शिक्षक शराब पीकर आते हैं और गाली गलौज भी करते हैं.

स्कूल में मिले 6 छात्र और एक भोजन माता, टीचर एक भी नहीं मिलेः दरअसल, विकासखंड डुंडा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव में पिछले तीन दिनों से शिक्षक गायब चल रहे थे. जिसका पता चलने पर कुछ जनप्रतिनिधि और अभिभावक शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे. जहां स्कूल में 6 छात्र-छात्राएं मिले और एक भोजन माता मिलीं, लेकिन शिक्षक एक भी नहीं मिला. अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं से बातचीत का वीडियो बनाया.

छात्रों का आरोपः वीडियो में छात्र बता रहे हैं कि 'गुरूजी परसों यानी बुधवार को स्कूल आए थे और दस बजे वापस चले गए थे. उन्होंने दारू पी रखी थी.' छात्रों का ये भी आरोप है था कि गुरूजी छात्राओं के साथ भी गाली गलौज करते हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल की चाभी ऑफिस में रहती है. ऐसे में गुरुजी कहते हैं कि 'मैं लेट में आऊंगा तो चाबी खोलकर बैठ जाना.'
ये भी पढ़ेंः गजब! राजकीय इंटर कॉलेज टिकोची में छत के नीचे छाता, छाते के नीचे हो रही पढ़ाई

भोजन माता खाना बनाती और बच्चे खाकर घर वापस आ जातेः वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवती प्रसाद खंडूड़ी, मुकेश लाल, गिरीश चंद्र रमोला, विजय पाल चंद रमोला, किशन चंद रमोला, खेमराज सजवाण ने कहा कि विद्यालय में एक हेड मास्टर समेत तीन शिक्षक हैं. जो स्कूल नहीं आ रहे हैं. भोजन माता खाना बनाती है और बच्चे मिड डे मील खाकर घर वापस आ जाते हैं. यह घोर लापरवाही है. उन्होंने पूरे मामले में शिक्षाधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

क्या बोले मुख्य शिक्षाधिकारी? उधर, मामले उत्तरकाशी के मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जिस पर संबंधित बीईओ को मामले की जांच कर एक दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. उन्होंने ये भी कहा कि मामले में शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Aug 11, 2023, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.