उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तरकाशी जनपद के कोविड प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जिला अस्पताल सहित जिले के सीएचसी और पीएचसी केंद्रों का निरीक्षण किया. मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई को निरंतर बनाए रखने के लिए समय से डिमांड दी जाए. जिससे कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. साथ ही राज्यमंत्री ने डीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएचसी चिन्यालीसौड़ में ऑक्सीजन बेड की कमी देखने को मिली है. वहां पर बेड्स की संख्या बढ़ाई जाए. एक सप्ताह के भीतर जनपद के लिए 50 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध करवाएं जायें.
स्वामी यतीश्वरानंद जिले के अस्पतालों और जिला प्रशासन की तैयारियों के निरीक्षण के लिए दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे. कोविड प्रभारी मंत्री ने जनपद के सीएचसी और पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. उसके बाद जिला अस्पताल सहित जीएमवीएन गेस्ट हाउस में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि कोविड काल में हर व्यक्ति को समुचित इलाज मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है.
पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं
जिला अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पर कोविड प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अगर पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है तो उसे तत्काल पूरा किया जाए. साथ ही इस सम्बंध में पूरी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी. वहीं, यमुनोत्री विधायक की मांग पर सीएचसी चिन्यालीसौड़ को उप जिला अस्पताल बनाने के लिए सीएमओ को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये गए.
पढ़ें- चमोली के घाट विकासखंड में फटा बादल, अलकनंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी
कर्फ्यू के आदेश के बाद भी खुले रहे बाजार
उत्तरकाशी जनपद में जिला प्रशासन की ओर से बुधवार रात गुरुवार से शनिवार तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य कस्बों में आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी के लिए कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया था. इसके बावजूद भी गुरुवार सुबह जनपद मुख्यालय का पूरा बाजार खुला रहा.
इस सम्बंध में नगर व्यापार मंडल का कहना है कि उन्हें बाजार बंद करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं थी. इससे पता चला कि जिला प्रशासन का व्यापार मंडल के साथ तालमेल नहीं है. वहीं बाजार में कहीं पर भी कर्फ्यू के आदेश के बाद पुलिस-प्रशासन नजर नहीं आया.