उत्तरकाशी: उपला टकनौर के सुक्की, झाला, जसपुर और पुराली आदि गांवों के ग्रामीणों ने सुक्की गांव के नीचे से गंगोत्री हाईवे का बाईपास बनाए जाने का विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया बीआरओ ने सुक्की बैंड से नीचे भागीरथी के किनारे ही झाला तक बाईपास सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है. बाईपास बनने से इन गांवों का गंगोत्री हाईवे से संपर्क कट जाएगा. ग्रामीणों की यात्रा पर टिकी आजीविका ठप हो जाएगी.
शनिवार को ग्रामीणों की एक बैठक बीआरओ व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई. जहां ग्रामीणों ने कहा भूकंप एवं भूगर्भीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील उपला टकनौर क्षेत्र में सड़क की थोड़ी दूरी कम करने के लिए पूर्व में हुई तबाही से सबक लेने की जरूरत है. सुक्की बैंड से झाला के लिए प्रस्तावित तीन किमी सड़क के लिए पहाड़ एवं जंगल काटे गए तो पहाड़ी ढाल अस्थिर हो जाएंगे. सुक्की गांव निवासी मोहन सिंह राणा ने कहा ऑलवेदर रोड का सुक्की बाईपास नहीं बनना चाहिए.
पढ़ें- पुनरुद्धार के बाद पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी गर्तांगली, जानें घूमने का कितना है शुल्क
उन्होंने कहा अगर सरकार की मंशा यात्रियों को सुविधा व स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने की है तो यात्रियों के लिए सुक्की टाप खास पर्यटक स्थल है. इस पर्यटन से स्थानीय ग्रामीणों को भी रोजगार मिलेगा. साथ ही बाईपास रोड भूस्खलन से लिहाज से बेहद संवेदनशील हिस्से में प्रस्तावित है. वहां बड़ी संख्या में पेड़ों का कटान भी करना पड़ेगा.
गांव हाईवे से अलग-थलग पड़ने से ग्रामीणों की चारधाम यात्रा पर टिकी आजीविका भी चौपट हो जाएगी. जिला प्रसाशन व बीआरओ के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह ग्रामीणों के सुझाव को प्रथमिकता से लेंगे. साथ ही ग्रामीणों ने मांग पूरी नही होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी.