ETV Bharat / state

बसंत पंचमी पर सोमेश्वर महादेव मंदिर के खुले कपाट, मंत्रोच्चार के साथ निकाली गई देव डोली - उत्तरकाशी हिंदी न्यूज

जखोल गांव में आयोजित भव्य समारोह में क्षेत्र के ईष्ट देव सोमेश्वर महादेव की डोली मंदिर से बाहर निकाली गई. अब इस देवडोली की 15 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना की जाएगी.

Someshwar Mahadev Temple
Someshwar Mahadev Temple
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 11:34 PM IST

पुरोला: मोरी ब्लॉक के बड़ासू, अडोर और पंचगाई पट्टी के ईष्ट देव सोमेश्वर महादेव जनता की खुशहाली के लिए गांवों का भ्रमण करेंगे. गुरुवार को शुभ मूहर्त में मंत्रोच्चार के साथ देवता की डोली जखोल मंदिर से बाहर निकाली गई. डोली 15 दिन तक गांव में ही एक चयनित घर में रख दी गई है. यहां 15 दिन तक देवता की पूजा अर्चना कर भंडारा किया जाएगा. इसके बाद देव डोली प्रत्येक गांव का भ्रमण करेगी.

सोमेश्वर महादेव मंदिर के खुले कपाट.

गुरुवार को जखोल गांव में आयोजित भव्य समारोह में देव डोली मंदिर से बाहर निकाली गई. सीमावर्ती गांव बर्फ की चादर से ढके हुए हैं, लेकिन लोगों की आस्था इस बर्फ की चादर में दोगुनी हो गई. ऐसे में दूरदराज से लोग देवडोली के दर्शन के लिए बर्फ में ही कई किमी पैदल पहुंचे.

पढ़ें- जिलाधिकारी ने केदारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर ली अहम बैठक

वहीं, भारी बर्फबारी भी लोगों की आस्था नहीं डिगा पा रही है. आस्था पर मौसम की बेरुखी लोगों की मन्नतों के आगे फिकी लगी. शायद इसीलिए तो उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है.

पुरोला: मोरी ब्लॉक के बड़ासू, अडोर और पंचगाई पट्टी के ईष्ट देव सोमेश्वर महादेव जनता की खुशहाली के लिए गांवों का भ्रमण करेंगे. गुरुवार को शुभ मूहर्त में मंत्रोच्चार के साथ देवता की डोली जखोल मंदिर से बाहर निकाली गई. डोली 15 दिन तक गांव में ही एक चयनित घर में रख दी गई है. यहां 15 दिन तक देवता की पूजा अर्चना कर भंडारा किया जाएगा. इसके बाद देव डोली प्रत्येक गांव का भ्रमण करेगी.

सोमेश्वर महादेव मंदिर के खुले कपाट.

गुरुवार को जखोल गांव में आयोजित भव्य समारोह में देव डोली मंदिर से बाहर निकाली गई. सीमावर्ती गांव बर्फ की चादर से ढके हुए हैं, लेकिन लोगों की आस्था इस बर्फ की चादर में दोगुनी हो गई. ऐसे में दूरदराज से लोग देवडोली के दर्शन के लिए बर्फ में ही कई किमी पैदल पहुंचे.

पढ़ें- जिलाधिकारी ने केदारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर ली अहम बैठक

वहीं, भारी बर्फबारी भी लोगों की आस्था नहीं डिगा पा रही है. आस्था पर मौसम की बेरुखी लोगों की मन्नतों के आगे फिकी लगी. शायद इसीलिए तो उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है.

Intro:स्थान पुरोला
एंकर- मोरी ब्लाक के बड़ासू ,अडोर तथा पंचगाई पट्टी के इष्ट देव सोमेश्वर महादेव जनता की खुशहाली हेतु गाँवों का भ्रमण करेंगे। गत दिवस शुभ मुहर्त में  देवता की डोली जखोल मंदिर से बाहर निकाली गई। डोली 15दिन तक गाँव में ही एक चयनित घर में रख दी गईं है यहाँ 15दिन तक देवता की पूजा अर्चना कर भंडारा किया जा रहा है इसके बाद देव डोली प्रत्येक गाँव का भ्रमण करेगी।

    Body:वीओ-मोरी ब्लाक के 22गाँव के इष्ट देव सोमेश्वर महादेव 15दिन बाद प्रत्येक गाँव का भ्रमण कर ग्रामीणों को खुशहाली का आशीर्वाद देंगे। 15दिन बाद प्रत्येक गाँव में देवगति(स्थानीय भाषा)मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक रात्रि देवता एक गाँव में प्रवास पर रहेंगे । गत दिवस जखोल गाँव में आयोजित एक भव्य समारोह में देव डोली मंदिर से बाहर निकाली गई। आजकल सीमावर्ती गांव बर्फ़ की चादर से ढके हुए हैं लेकिन लोगों की आस्था इस बर्फ़ की चादर में दोगुनी हो गई दूरदराज़ से देव डोली के दर्षन को लोग बर्फ में ही कई किमी पैदल ही दूरी तय कर रहे हैं ।अवसर पर ब्लाक प्रमुख बचन पंवार, हाकम सिंह रावत, गंगा सिंह रावत, चैन सिंह रावत, सरत रावत,नेगी सिंह, देवता के पुजारी कृपाल सिंह,रामध्यान,सूरज रावत, सोबन सिंह आदि मौजूद थे।Conclusion:वीओ- भारी बर्फ़वारी भी लोगों की आस्था नहीं डिगा पा रही आस्था पर मौसम की मार भी लोगों की मन्नते के आगे फिका लग रही है तभी तो उत्तराखंड को देव भूमी कहा जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.