पुरोला: मोरी ब्लॉक के बड़ासू, अडोर और पंचगाई पट्टी के ईष्ट देव सोमेश्वर महादेव जनता की खुशहाली के लिए गांवों का भ्रमण करेंगे. गुरुवार को शुभ मूहर्त में मंत्रोच्चार के साथ देवता की डोली जखोल मंदिर से बाहर निकाली गई. डोली 15 दिन तक गांव में ही एक चयनित घर में रख दी गई है. यहां 15 दिन तक देवता की पूजा अर्चना कर भंडारा किया जाएगा. इसके बाद देव डोली प्रत्येक गांव का भ्रमण करेगी.
गुरुवार को जखोल गांव में आयोजित भव्य समारोह में देव डोली मंदिर से बाहर निकाली गई. सीमावर्ती गांव बर्फ की चादर से ढके हुए हैं, लेकिन लोगों की आस्था इस बर्फ की चादर में दोगुनी हो गई. ऐसे में दूरदराज से लोग देवडोली के दर्शन के लिए बर्फ में ही कई किमी पैदल पहुंचे.
पढ़ें- जिलाधिकारी ने केदारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर ली अहम बैठक
वहीं, भारी बर्फबारी भी लोगों की आस्था नहीं डिगा पा रही है. आस्था पर मौसम की बेरुखी लोगों की मन्नतों के आगे फिकी लगी. शायद इसीलिए तो उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है.