ETV Bharat / state

कभी देखा है ऐसा अनूठा नजारा, नंगे पांव कुल्हाड़ियों की तेज धार पर चलते हैं 'पश्वा' - मायके आई ध्याणियां

उत्तराखंड को यूं नहीं देवभूमि कहा जाता है. यहां आज भी ऐसे अनूठे नजारे देखने को मिलते हैं. जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन जब आप अपनी आंखों से इन नजारों को देखेंगे तो आपको भी एहसास होगा कि सच में देवी देवता भी होते हैं. ऐसा ही एक नजारा मां यमुना के मायके खरसाली में देखने को मिला. जहां देवता के पश्वा नंगे पांव कुल्हाड़ियों की तेज धार पर चले और ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया.

Someshwar devta mela
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 9:23 PM IST

गे पांव कुल्हाड़ियों की तेज धार पर चले 'पश्वा'

उत्तरकाशीः अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए अलग पहचान रखने वाले यमुनाघाटी के खरसाली गांव में अनूठा समागम देखने को मिला. यहां समेश्वर देवता के मेले में ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ रासो और तांदी नृत्य किया. इस दौरान समेश्वर देवता के पश्वा डांगरियों (कुल्हाड़ी) पर चले. जिसे देख सब हैरान रह गए. ग्रामीणों ने आराध्य देवी देवताओं से खुशहाली की कामना की. यह मेला 12 गांवों का सामूहिक मेला होता है.

Someshwar devta mela
समेश्वर देवता का मेला

बता दें कि यमुना के मायके खरसाली (खुशीमठ) गांव में हर साल सावन महीने में क्षेत्र के आराध्य समेश्वर देवता (सोमेश्वर) के मेले का भव्य आयोजन किया जाता है. मंगलवार सुबह मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने समेश्वर देवता की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस धार्मिक मेले में कई किशोरियों के साथ ही महिलाओं और पुरुषों पर भी देवता अवतरित हुए.
ये भी पढ़ेंः देवराना 'डांडा की जातर' में आस्था और संस्कृति का समागम, भक्तों ने किए रुद्रेश्वर देवता के दर्शन

समेश्वर देवता के पश्वा (जिन पर देवता अवतरित होते हैं) डांगरियों (कुल्हाड़ी) की धार पर नंगे पैर चले और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया. जो बेहद अंचभित और अनूठा होता है. आस्था और श्रद्धा ही जो पश्वा के पैरों को जरा सा भी नुकसान नहीं पहुंचता है. पश्वा डांगरियों पर चलते-चलते ग्रामीणों को आशीर्वाद देते हैं. समेश्वर देवता पश्वों पर अवतरित होकर ग्रामीणों की दुख दर्द दूर करते हैं.

Someshwar devta mela
कुल्हाड़ियों की तेज धार पर पश्वा के पांव
ये भी पढ़ेंः समृद्ध संस्कृति की पहचान है सेलकु, मायके आई ध्याणियों के लिए खास होता है यह मेला

वहीं, मेले में स्थानीय समृद्ध संस्कृति के रंग भी देखने को मिले. ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ की थाप पर रासो और तांदी नृत्य कर आपसी भाईचारे का संदेश दिया. इस मेले में गीठ पट्टी के बनास, पिंडकी, मदेष, बीफ, निषणी, दुर्बिल, कुठार, दांगुड समेत 12 गांव के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया. सावन के इस मौसम में हर तरफ मेले के आयोजन हो रहे हैं. मायके आई ध्याणियां भी मेले में शिरकत कर रही हैं.

गे पांव कुल्हाड़ियों की तेज धार पर चले 'पश्वा'

उत्तरकाशीः अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए अलग पहचान रखने वाले यमुनाघाटी के खरसाली गांव में अनूठा समागम देखने को मिला. यहां समेश्वर देवता के मेले में ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ रासो और तांदी नृत्य किया. इस दौरान समेश्वर देवता के पश्वा डांगरियों (कुल्हाड़ी) पर चले. जिसे देख सब हैरान रह गए. ग्रामीणों ने आराध्य देवी देवताओं से खुशहाली की कामना की. यह मेला 12 गांवों का सामूहिक मेला होता है.

Someshwar devta mela
समेश्वर देवता का मेला

बता दें कि यमुना के मायके खरसाली (खुशीमठ) गांव में हर साल सावन महीने में क्षेत्र के आराध्य समेश्वर देवता (सोमेश्वर) के मेले का भव्य आयोजन किया जाता है. मंगलवार सुबह मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने समेश्वर देवता की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस धार्मिक मेले में कई किशोरियों के साथ ही महिलाओं और पुरुषों पर भी देवता अवतरित हुए.
ये भी पढ़ेंः देवराना 'डांडा की जातर' में आस्था और संस्कृति का समागम, भक्तों ने किए रुद्रेश्वर देवता के दर्शन

समेश्वर देवता के पश्वा (जिन पर देवता अवतरित होते हैं) डांगरियों (कुल्हाड़ी) की धार पर नंगे पैर चले और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया. जो बेहद अंचभित और अनूठा होता है. आस्था और श्रद्धा ही जो पश्वा के पैरों को जरा सा भी नुकसान नहीं पहुंचता है. पश्वा डांगरियों पर चलते-चलते ग्रामीणों को आशीर्वाद देते हैं. समेश्वर देवता पश्वों पर अवतरित होकर ग्रामीणों की दुख दर्द दूर करते हैं.

Someshwar devta mela
कुल्हाड़ियों की तेज धार पर पश्वा के पांव
ये भी पढ़ेंः समृद्ध संस्कृति की पहचान है सेलकु, मायके आई ध्याणियों के लिए खास होता है यह मेला

वहीं, मेले में स्थानीय समृद्ध संस्कृति के रंग भी देखने को मिले. ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ की थाप पर रासो और तांदी नृत्य कर आपसी भाईचारे का संदेश दिया. इस मेले में गीठ पट्टी के बनास, पिंडकी, मदेष, बीफ, निषणी, दुर्बिल, कुठार, दांगुड समेत 12 गांव के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया. सावन के इस मौसम में हर तरफ मेले के आयोजन हो रहे हैं. मायके आई ध्याणियां भी मेले में शिरकत कर रही हैं.

Last Updated : Jul 18, 2023, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.