उत्तरकाशी: पुरोला थाना पुलिस को तीन माह से गायब युवती के शव का कंकाल मिला है. नौगांव से लापता युवती का कंकाल मिलने के बाद परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने नौगांव चौकी पर जाम लगा कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू की. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
शनिवार देर रात पुलिस और एसओजी की टीम ने सूचना पर आरोपी को चकराता से धर दबोचा. आरोपी ने बताया kf जब वह रानी को ले गया था तभी उसने रानी की हत्या कर गहरी खाई में फेंक दिया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने युवती का कंकाल बरामद किया. पुलिस के अनुसार, नौगांव के कुंड गांव की रहने वाली रानी(30) को उसका मौसा सोम देव बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. इसके बाद परिजनों ने अपहरण का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सोनीपत, बड़ौत, बागपत, बिहार, राजस्थान समेत तमाम शहरों में दबिश दी थी.
पढ़ें- पिथौरागढ़: प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
उत्तरकाशी में जब इस घटना का पता लगा तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ नौगांव चौकी के पास यमुनोत्री हाईवे पर जाम लगा दिया. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पुलिस समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर लेती तो रानी की जान बच सकती थी. इसको लेकर परिजनों ने नौगांव चौकी में जमकर बवाल हुआ. यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने युवती के परिजनों को समझाया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.