उत्तरकाशी: पंजियाला गांव के रवाडा नामे तोक में बीती देर रात एक गौशाला में अचानक आग लग गई. ग्रामीण तत्काल आग को बुझाने में लग गए, लेकिन तबतक आग में जलकर छह भैंस और एक गाय की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक को दे दी है.
जानकारी के मुताबिक रवाडा नामे तोक निवासी वीरेंद्र सिंह चौहान के कच्चे मकान की गौशाला में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई थी. घटना के समय गौशाला में छह भैंस और एक गाय बंधी हुई थी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन गौशाल में बंधे हुए छह मवेशियों की मौत हो गई.
पढ़ें- उत्तराखंड में भी ट्रेड यूनियन के बंद का असर, बारिश के बाद भी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने बताया कि रवाडा तोक पंजियाला गांव से कुछ दूरी पर है. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी और गौशाला में बंधे मवेशियों की जलकर मौत हो गई थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम जांच में जुट गई है.