उत्तरकाशीः हिंदी सिनेमा की प्रख्यात पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल इनदिनों यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा पर हैं. उन्होंने यमुनोत्री धाम में हर दिन होने वाली मां यमुना की पौराणिक आरती को अपनी आवाज देने का संकल्प लिया है. शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव में यमुनोत्री धाम के पुरोहितों के अनुरोध पर अनुराधा पौडवाल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य होगा कि वो पौराणिक आरती को अपनी आवाज देंगी. जिससे आरती देश-विदेश के श्रद्धालुओं तक पहुंच सके.
यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित आशीष उनियाल ने बताया कि अनुराधा पौडवाल बीती मंगलवार रात यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए अपनी बेटी-दामाद के साथ जानकी चट्टी पहुंचीं. बुधवार सुबह तबीयत ठीक न होने पर वो यमुनोत्री धाम नहीं जा पाई. जबकि, उनकी बेटी और दामाद ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए. हालांकि, अनुराधा पौडवाल दिन में मां यमुना जी के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली गांव पहुंची.
ये भी पढ़ेंः बर्फ की सफेद चादर से ढका केदारनाथ धाम, बर्फबारी के बीच लाइन में दर्शन कर रहे श्रद्धालु
खरसाली में उन्होंने यमुना जी के शीतकालीन प्रवास मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. जहां पर यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहित आशीष उनियाल ने उनके सामने मां यमुना की यमुनोत्री धाम में होने वाली पौराणिक आरती को अपने आवाज देने का प्रस्ताव रखा. जिस पर अनुराधा पौडवाल ने सहमति जताते हुए पौराणिक आरती के लिए अपनी आवाज देना सौभाग्य बताया और उसके बाद गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुईं.
ये भी पढ़ेंः सिंगर मोहित चौहान संग गाते नजर आएंगे उत्तरकाशी के कलाकार, सुनाई देगी ढोल-दमाऊं की थाप
तीर्थ पुरोहित आशीष उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम में हर दिन होने वाली पौराणिक आरती को उनके बुजुर्गों ने धाम की स्थापना के समय केदारखंड से लिया है. जो कि इस प्रकार है 'जय श्री यमुने मां श्री जय यमुने मां सूर्या सुता संज्ञा ऊर जन्मी जय जय अवतरणी श्री गोलोक निवासनी'. यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने कहा कि अनुराधा पौडवाल ने मां यमुना जी की पौराणिक आरती को अपनी आवाज देने का प्रस्ताव पर सहमति दी है. इससे मां यमुना जी की आरती श्रद्धालु कहीं भी पूरे देश में सुन कर सकेंगे.