उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के जोगथ मल्ला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया. इस दौरान क्षेत्र के आराध्य श्री ब्रह्मनाथ देवता से लोगों ने गांव की खुशहाली की मन्नतें मांगी. वहीं, कलश यात्रा में क्षेत्र के विभिन्न देव डोलियां भी शामिल हुईं.
जोगथ मल्ला में क्षेत्र के आराध्य श्री ब्रह्मनाथ देवता की अगुवाई में गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा भवानीपुर से ब्रह्मनाथ नाथ मंदिर स्थल पहुंची. पहले दिन व्यास पीठ से कथावाचक आचार्य भरत किशोर ने श्रीमद् भागवत महापुराण के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि संसार का जो भी मानव सच्चे मन से इस कथा का श्रवण करता है, उसका कल्याण हो जाता है. उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जीवन जीने की कला सिखाती है.
ये भी पढ़ेंः Nirjala Ekadashi 2022: हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए उमड़ा हुजूम, ऐसे मिलेगा पुण्य
वहीं, ग्राम प्रधान संतोष जगूड़ी का कहना है कि 13 से 15 जून तक मेले का आयोजन किया जाएगा. 9 जून से 15 जून तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. भागवत कथा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से देव डोलियां आशीर्वाद देने आएंगी. इस दौरान यमुनोत्री के के विधायक संजय डोभाल भी मौजूद रहे.