उत्तरकाशी: जनपद के हर्षिल घाटी की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. अब हर्षिल घाटी बॉलीवुड की पंसदीदा लिस्ट में शामिल होता जा रहा है. जिसके कारण यहां तमाम छोटी-बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग होने लगी है. पहले राम तेरी गंगा मैली, फिर पीएम मोदी की बॉयोपिक यहां की खूबसूरती का सबूत हैं.
वहीं फिल्म 72 ऑवर्स के बाद चर्चाओं में आये बॉलीवुड निर्देशक और अभिनेता अविनाश ध्यानी ने भी यहां अपनी फिल्म 'लाइफलाइन' की शूटिंग की. उन्होंने अभिनेत्री संस्कृति भट्ट और अभिनेता अरविंद पंवार के साथ एक हफ्ते तक हर्षिल सहित घाटी के क्यार कुटी बुग्याल में अपनी फिल्म 'लाइफलाइन' को फिल्माया. जिसकी शूटिंग मंगलवार को पूरी हो गई है. यह फिल्म कोरोनाकाल के बाद एक गरीब लड़के और अमीर युवती की प्रेमकथा पर आधारित है.
पढ़ें- महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर
शूटिंग पूरी होने के बाद अभिनेता अविनाश ध्यानी और अभिनेत्री संस्कृति भट्ट ने हर्षिल घाटी को लेकर ईटीवी भारत से अपने विचार साझा किए. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर हर्षिल घाटी के बारे में बात की. ध्यानी और भट्ट ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह हर फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा हर्षिल घाटी में जरूर शूट करें.
पढ़ें- जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ पर इतिहासकार नाराज
वहीं एक और अन्य स्थानीय युवा माधवेन्द्र रावत का कहना है कि हर्षिल जैसी खूबसूरत घाटी उनके यहां है, तो बॉलीवुड के लोगों को शूटिंग के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है. क्षेत्र में कई बेहतर लोकेशन हैं, जहां की खूबसूरती लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है.