पुरोला : बीएल जुवाठा राजकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के सर्वागिण विकास के लिए 'शिक्षा में गुणवत्ता एवं नवाचार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं नें छात्रों के समक्ष अपने- अपने विचार रखे. साथ ही इस मौके पर वक्ताओं ने छात्रों के सफलता के मूल मंत्र भी दिए.
इस अवसर पर वक्ताओं नें छात्रों को अल्प समय में तकनीकी ज्ञान, चरित्र निर्माण, बहुआयामी, आधुनिक शिक्षा के साथ एक अच्छा नागरिक बनने पर जोर दिया. वहीं, समाजशास्त्री डॉ. निशा पाल ने अधिक उत्पादन से बेहतर उत्पादन पर जोर दिया और छात्रों को सफलता के मूल मंत्र भी दिए.
यह भी पढ़ें-फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, मुफ्त शिक्षा की मांग
गोष्ठी का शुभारम्भ उच्च शिक्षा में गुणवत्ता एवं नवाचार संगोष्टि में नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार नें किया. उच्च शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.