उत्तरकाशी: कोरोना वायरस से बचने के लिए उत्तराखंड लॉकडाउन है. पूरे राज्य में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने नगरपालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी नगर क्षेत्र) में धारा 144 लागू कर दी है. यह धारा 31 मार्च रात 12 बजे तक नगर क्षेत्र में लागू रहेगी.
बाड़ाहाट नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी नगरवासियों से लॉक डाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की है. साथ ही अपना मोबाइल नंबर 9634791090 जारी करते हुए कहा है कि लॉकडाउन में किसी भी नगरवासी को आवश्यक सेवा या वस्तु की आवश्यकता होती है, तो वह उनसे संपर्क कर सकता है.
पढ़ें- 24 मार्च : भारत में बनी पहली गैर-कांग्रेसी केंद्र सरकार, भूटान में पहला आम चुनाव
सोमवार को प्रदेश सरकार के लॉकडाउन के बाद उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में इसका मिला जुला असर देखने को मिला. प्रदेश सरकार के सख्त रवैया के बाद उप जिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी ने अपनी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरपालिका बाड़ाहाट क्षेत्र में 31 मार्च तक धारा 144 लागू कर दिया है. जिससे कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो सके.