पुरोला: बीते दिनों केदार गंगा नदी पार करते समय अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से एक महिला नदी में बह गयी थी. खोज दल द्वारा दूसरे दिन महिला के शव को घटनास्थल से तकरीबन 100 मीटर आगे बरामद कर लिया. वही, अब ग्रामीणों ने शासन ने नदी पर पुल बनाने की मांग की है.
बता दें कि मोरी ब्लॉक के जीवाणू गांव की सरिता जीवाणू से टिपरी छानी जा रही थी. केदार गंगा पार करते समय अचानक जलस्तर बढने के कारण वह नदी में बह गई. नदी पार करते समय उसके साथ उनका बेटा सहित तीन और लोग भी थे. जिन्होंने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नही हो पाएं थे.
ये भी पढ़ें: सूखे पेड़ों के सहारे ग्रामीणों की जिंदगी, आपदा के 8 साल बाद भी पुलिया नसीब नहीं
प्रधान सुरेंद्र देवजानी ने बताया कि केदार गंगा पर पुल न होने के कारण यहां लोग अपने मवेशियों सहित जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे है. उन्होंने शासन ने नदी पर पुल बनाने की मांग की हैं. नायब तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह घटनास्थल से करीब 100 मीटर आगे खोजदल द्वारा महिला का शव बरामद कर लिया गया है. शव का पोस्टमॉर्टम के लिए नौगांव भेज दिया गया है.