उत्तरकाशीः आराकोट बंगाण के दुचाणू खड्ड के जल उफान में बही महिला का अभी तक पता नहीं चल पाया है. चार दिन बीत जाने के बाद भी एसडीआरएफ के हाथ खाली हैं. घटना के बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें महिला की खोजबीन में जुटी हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पा रही है.
गौर हो कि बीते 13 अगस्त की रात को मोरी ब्लॉक के कोठीगाड़ के दुचाणू गदेरा उफान पर आ गया था. जिसने टिकोची के सामने जल्ला डोगरी नामे तोक में तबाही मचाई थी. जिसमें दो आवासीय भवनों समेत तीन गौशालाओं को भारी नुकसान पहुंचा था. जबकि, एक महिला भूमि देवी पत्नी मदन सिंह (उम्र 55 वर्ष) उफान में बह गई थीं. जबकि, गाय और भेड़, बकरियां भी खड्ड के उफान में बह गए थे. इस जल सैलाब में दो लोग बाल-बाल बच गए थे, लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः आराकोट बंगाण में बारिश ने फिर मचाई तबाही, दुचाणू खड्ड में एक महिला बही, दो लोग घायल
वहीं, भारी बारिश से दुचाणू, जागटा, डगोली गांव के लोगों की कृषि भूमि और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था. उधर, महिला को ढूढने के लिए उसी दिन से प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक महिला नहीं मिली है.
वहीं, बीती रोज उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित मदन सिंह को 5 हजार की राशि भेंट की. इसके अलावा क्षतिग्रस्त मकान के लिए एक लाख तीस हजार का चेक दिया. जबकि, 10 लोगों को कृषि भूमि के नुकसान के लिए पांच-पांच हजार रुपए के चेक वितरित किए.