उत्तरकाशी: मॉनसून सीजन में नदियों का जलस्तर और बहाव बढ़ने के कारण बेजुबान जानवरों कई बार नदियों के बीच फंस जाते हैं. ताजा मामला जनपद के तांबाखानी सुरंग के समीप का है जहां भारी बारिश के चलते एक गाय भागीरथी नदी में फंस गई. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया.
पढ़ें- मॉनसून में 'मौत' से घबराए प्रदेश के 369 गांव, आखिर कब होगा विस्थापन
एसडीआरएफ इस मॉनसून में भी बेजुबान जानवरों के लिए बरसात में देवदूत बन रही है. दरअसल, बुधवार को तांबाखानी के समीप एक गाय भागीरथी नदी के बीच टापू पर फंस गई. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम वहां के लिए रवाना हो गई.
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर विकास पुंडीर के नेतृत्व में टीम ने रोप के माध्यम से करीब एक घण्टे का रेस्क्यू अभियान चलाकर नदी के बीच में फंसी गाय को सुरक्षित बाहर निकाला.