उत्तरकाशी: बादल फटने से उत्तरकाशी के आराकोट-बंगाण क्षेत्र में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां राहत और बचाव कार्यों में जुटा एक हेलाकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को डफल बैग में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि मोल्डी गांव में राहत सामग्री डिलीवर करने के बाद हेलीकॉप्टर वापस मोरी तहसील की तरफ जैसे ही उड़ान भर रहा था, उसी समय स्थानीय लोगों द्वारा लगाई गई केबल वायर से हेलीकॉप्टर टकरा गया. जिस कारण उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गये.
पढे़ं- सरकार ने कराई होती केबल मार्किंग तो नहीं होता इतना बड़ा हादसा, पायलट के दोस्तों ने बताई यह बात
खोज बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां एसडीआरएफ ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए तीनों मृतकों के शरीर के टुकड़ों को समेटकर डफल बैग (थैलों) में भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बता दें कि हेलीकॉप्टर हैरिटेज कंपनी का है.