ETV Bharat / state

एक बार फिर देवदूत बने SDRF के जवान, बर्फ में फंसे 30 पर्यटकों की बचाई जान

हर्षिल घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण करीब लोग फंस गए. जिसके बाद एसडीआरएफ और आपदा स्वयं सेवक की टीम ने मौके पर पहुंच कर इन लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

uttarkashi
पर्यटकों की बचाई जान
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 11:19 PM IST

उत्तरकाशी: देवभूमि में इन दिनों लगातार बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जिसके कारण कई पर्यटक और उनके वाहन हर्षिल घाटी में फंस गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ और आपदा स्वयं सेवक ने कड़ी मशक्कत के बाद घाटी में फंसे करीब 30 पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बाहर निकाला.

पर्यटकों की बचाई जान

बता दें कि हर्षिल घाटी में गत तीन दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. भारी बर्फबारी में गंगोत्री हाईवे बंद होने के साथ ही करीब 25 से 30 पर्यटक भी फंस गए. जिसके बाद एसडीआरएफ और आपदा स्वयं सेवक की टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं, गंगोत्री हाईवे को दुरस्त करने के लिए जिला प्रशासन और बीआरओ द्वारा स्नो कटर मशीन भी लगायी गई है.

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुआ प्राथमिक स्कूल, पानी में बैठकर बच्चे कर रहे पढ़ाई

वहीं, एसडीआरएफ और आपदा स्वयं सेवक राजेश रावत शनिवार को घटनास्थल जसपुर बैंड पहुंचे. जहां इन टीमों ने पर्यटकों और स्थानीय वाहनों को सड़क से बर्फ हटाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया. इस दौरान पर्यटकों ने आपदा राहत टीम का धन्यवाद व्यक्त किया.

उत्तरकाशी: देवभूमि में इन दिनों लगातार बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जिसके कारण कई पर्यटक और उनके वाहन हर्षिल घाटी में फंस गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ और आपदा स्वयं सेवक ने कड़ी मशक्कत के बाद घाटी में फंसे करीब 30 पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बाहर निकाला.

पर्यटकों की बचाई जान

बता दें कि हर्षिल घाटी में गत तीन दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. भारी बर्फबारी में गंगोत्री हाईवे बंद होने के साथ ही करीब 25 से 30 पर्यटक भी फंस गए. जिसके बाद एसडीआरएफ और आपदा स्वयं सेवक की टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं, गंगोत्री हाईवे को दुरस्त करने के लिए जिला प्रशासन और बीआरओ द्वारा स्नो कटर मशीन भी लगायी गई है.

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुआ प्राथमिक स्कूल, पानी में बैठकर बच्चे कर रहे पढ़ाई

वहीं, एसडीआरएफ और आपदा स्वयं सेवक राजेश रावत शनिवार को घटनास्थल जसपुर बैंड पहुंचे. जहां इन टीमों ने पर्यटकों और स्थानीय वाहनों को सड़क से बर्फ हटाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया. इस दौरान पर्यटकों ने आपदा राहत टीम का धन्यवाद व्यक्त किया.

Last Updated : Mar 14, 2020, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.