उत्तरकाशी: भटवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत आने वाला 8 किमी लंबा सौरा-सारी मोटर मार्ग मानसून की पहली बारिश में ही नाले में तब्दील हो गया है. आलम ये है कि मानसून की पहली बारिश में ही पूरी सड़क पर पानी बह रहा है. जिस कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही ग्रामीणों ने बंद कर दी गई है.
सारी गांव के प्रधान रामचंद्र थनवान का कहना है कि साल 2015-16 में लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी विकासखण्ड ने सड़क कटिंग का कार्य किया था. लेकिन उसके 5 साल बाद भी आज तक सड़क पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हुआ है. लोक निर्माण विभाग सड़क की कटिंग करने के बाद भूल गया है कि इस सड़क पर आगे भी निर्माण कार्य होना है. अब यह सड़क पैदल मार्ग से भी बुरी स्थिति में है.
ये भी पढ़ेंः पहली बारिश में विभाग की लापरवाही हुई उजागर, हाईवे पर पुश्ता गिरने कार मलबे में दबी
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 सालों में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से कई बार सड़क की स्थिति को सुधारने के लिए गुहार लगाई. लेकिन दुर्भाग्य कहीं पर सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों का कहना है कि अब शुक्रवार को मॉनसून की पहली बारिश में सड़क पूरी तरह नाले में तब्दील हो गई है. ऐसी स्थिति में सड़क पर भूस्खलन और बड़ी दुर्घटना का खतरा बन गया है.