उत्तरकाशी: चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए भारी मात्रा में नकदी, अवैध शराब और नशीली दवाओं की सप्लाई की जाती है. लिहाजा, इस पर नकेल कसने के लिए पुलिस, प्रशासन और निर्वाचन आयोग द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रहा है. ताजा मामला उत्तरकाशी जिले का है. यहां हिमाचल से लगे सनेल बैरियर पर पुलिस टीम ने एक कार से 49 लाख रुपए की नकदी बरामद की है.
पढ़ें-4 करोड़ की लालच में गवां दिए 25 लाख, लकी ड्रा के नाम पर दिल्ली से विदेशी करते थे ऐसे काम
बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में प्रदेश भर में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान उत्तरकाशी जिले के सनेल बैरियर पुलिस को चेकिंग के दौरान एक कार से पुलिस टीम को 49 लाख रुपए बरामद हुए है.
पढ़ें-लूट का खेल चालू, NCERT के बजाए प्राइवेट प्रकाशनों की पुस्तकें लगवा रहे हैं स्कूल
पुलिस के मुताबिक, कार चालक अनिल बिष्ट ने यूको बैंक हिमाचल प्रदेश में सहायक प्रबंधक है. जबकि, अन्य व्यक्ति लयकराम बैंक में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. वो इस धनराशि को निजी वाहन से आरबीआई की चेस्ट रोड से कुपवि ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस पुछताछ में मौके से जो दस्तावेज मिले है उनमें अनियमितता पाए गई है. इस कारण रकम और वाहन को सीज कर दिया गया.