ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: हिमाचल बार्डर से पुलिस ने पकड़ी 49 लाख रुपए की नकदी - उत्तरकाशी न्यूज

जिले के सनेल बैरियर के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 49 लाख रुपए बरामद किए हैं.

पुलिस ने जब्त की राशि.
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Apr 3, 2019, 11:37 AM IST

उत्तरकाशी: चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए भारी मात्रा में नकदी, अवैध शराब और नशीली दवाओं की सप्लाई की जाती है. लिहाजा, इस पर नकेल कसने के लिए पुलिस, प्रशासन और निर्वाचन आयोग द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रहा है. ताजा मामला उत्तरकाशी जिले का है. यहां हिमाचल से लगे सनेल बैरियर पर पुलिस टीम ने एक कार से 49 लाख रुपए की नकदी बरामद की है.

पढ़ें-4 करोड़ की लालच में गवां दिए 25 लाख, लकी ड्रा के नाम पर दिल्ली से विदेशी करते थे ऐसे काम

बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में प्रदेश भर में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान उत्तरकाशी जिले के सनेल बैरियर पुलिस को चेकिंग के दौरान एक कार से पुलिस टीम को 49 लाख रुपए बरामद हुए है.

पढ़ें-लूट का खेल चालू, NCERT के बजाए प्राइवेट प्रकाशनों की पुस्तकें लगवा रहे हैं स्कूल

पुलिस के मुताबिक, कार चालक अनिल बिष्ट ने यूको बैंक हिमाचल प्रदेश में सहायक प्रबंधक है. जबकि, अन्य व्यक्ति लयकराम बैंक में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. वो इस धनराशि को निजी वाहन से आरबीआई की चेस्ट रोड से कुपवि ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस पुछताछ में मौके से जो दस्तावेज मिले है उनमें अनियमितता पाए गई है. इस कारण रकम और वाहन को सीज कर दिया गया.

उत्तरकाशी: चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए भारी मात्रा में नकदी, अवैध शराब और नशीली दवाओं की सप्लाई की जाती है. लिहाजा, इस पर नकेल कसने के लिए पुलिस, प्रशासन और निर्वाचन आयोग द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रहा है. ताजा मामला उत्तरकाशी जिले का है. यहां हिमाचल से लगे सनेल बैरियर पर पुलिस टीम ने एक कार से 49 लाख रुपए की नकदी बरामद की है.

पढ़ें-4 करोड़ की लालच में गवां दिए 25 लाख, लकी ड्रा के नाम पर दिल्ली से विदेशी करते थे ऐसे काम

बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में प्रदेश भर में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान उत्तरकाशी जिले के सनेल बैरियर पुलिस को चेकिंग के दौरान एक कार से पुलिस टीम को 49 लाख रुपए बरामद हुए है.

पढ़ें-लूट का खेल चालू, NCERT के बजाए प्राइवेट प्रकाशनों की पुस्तकें लगवा रहे हैं स्कूल

पुलिस के मुताबिक, कार चालक अनिल बिष्ट ने यूको बैंक हिमाचल प्रदेश में सहायक प्रबंधक है. जबकि, अन्य व्यक्ति लयकराम बैंक में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. वो इस धनराशि को निजी वाहन से आरबीआई की चेस्ट रोड से कुपवि ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस पुछताछ में मौके से जो दस्तावेज मिले है उनमें अनियमितता पाए गई है. इस कारण रकम और वाहन को सीज कर दिया गया.

Intro:हेडलाइन- हिमांचल प्रदेश बॉर्डर पर पकड़ी नगदी। Uk_uttarkashi_vipin negi_currency catch in hp-uk border_02 april 2019.नोट- इस खबर का वीडियो नहीं मिल पाया है इसलिए फ़ोटो मेल से भेज रहा हूं। उत्तरकाशी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तरकाशी पुलिस और SST P2 की टीम ने हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड बॉर्डर के सनेल बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक मारुति कार से रु.49,00,000 लाख की नगदी से भरा बक्सा बरामद किया है। SST की टीम ने नगदी और वाहन को सीज कर FS P3 की टीम को सौंपकर मोरी नजारत के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कार सवार व्यक्ति ने बताया कि वह यूको बैंक कुपवि हिमांचल प्रदेश में सहायक प्रबन्धक है और इस धनराशि को निजी वाहन से आरबीआई की चेस्ट रोडू से कुपवि ले जा रहा था। लेकिन दस्तावेजों की जांच में अनियमितता पाए जाने पर उक्त रकम और वाहन को सीज कर दिया गया।


Body:वीओ-1, एसपी कार्यालय मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार एसआई देवेश खुगशाल अपनी टीम के साथ हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर सनेल बैरियर पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक मारुति कार ने 49,00,000 लाख की नगदी से भरा बक्सा मिला। जब इस संबंध में कार चालक अनिल बिष्ट से पूछा गया तो उसने बताया कि वह यूको बैंक कुपवि में सहायक प्रबंधक है और कार में पीछे बैठा व्यक्ति लयकराम बैंक में दफ्तरी है। वह इस नगदी को रोडू से कुपवि ले जा रहा है। निजी वाहन में बड़ी रकम ले जाने पर एसआई देवेश ने SST P2 की टीम को सूचना दी।


Conclusion:वीओ-2, सूचना मिलने पर SST मजिस्ट्रेट हरदयाल सिंह राठौर मोके पर पहुंचे और उन्होंने हिमांचल प्रदेश ले जा रही नगदी के दस्तावेज चेक किये और कार चालक से भी पूछताछ की। जांच में दस्तावेजों में मजिस्ट्रेट ने अनिमितता पाई गई। वहीं पूछे गए सवालों का भी कार चालक सही जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद टीम ने कार और नगदी से भरे बक्से को सीज कर FS P3 की टीम को बुलाकर उनके हवाले कर मोरी नजारत को भेज दिया। फोटो- बरामद धनराशी से भरे बॉक्स के साथ पुलिस और SST P2 के अधिकारी मेल से भेजी गई है।
Last Updated : Apr 3, 2019, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.