उत्तरकाशी: टिहरी हादसे के बाद जिला मुख्यालय के स्कूल प्रबंधनों की मनमानी चरम पर है. अभी भी स्कूली बसों में कई खामियां पाई जा रही हैं. कहीं किसी स्कूल बस में बच्चों की लिस्ट नहीं है, तो कहीं अन्य सुरक्षा मानकों के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है.
बतो दें कि मंगलवार को जब राजस्व विभाग सहित परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने सयुंक्त चेकिंग अभियान चलाया, तो स्कूलों की बच्चों के प्रति सुरक्षा की असलियत सामने आई. इस दौरान करीब 32 चालान किए गए. साथ ही राजस्व टीम ने बताया कि अब तक की चेकिंग अभियान के दौरान 5500 अलग- अलग चालान किए गए हैं. स्कूली बसों में कई अनिमिताएं पाई गईं. वहीं, इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया.
यह भी पढ़ें: दून मेडिकल कॉलेज में सीलिंग गिरने मामले में FIR के लिए शासन को लिखा पत्र
जिले के एसडीएम डुंडा आकाश जोशी ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही स्कूली बसों में फायर सेफ्टी और अन्य सुरक्षा मानकों की चेकिंग की जा रही है. जिससे कि स्कूल बस संचालक नियमों का पालन कर सकें.