उत्तरकाशीः पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने रामजन्म भूमि पर सुप्रीम कोर्ट में पूरी हुई सुनवाई पर खुशी जाहिर की है. उमा भारती ने कहा कि गंगा किनारे बहुत ही सुखद समाचार सुनने को मिल रहा है. जल्द ही राम जनभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का अच्छा फैसला आएगा. इसलिए पूरी उम्मीद है कि एक अच्छा फैसला सबके हक में आएगा. इन दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती गंगोत्री और धराली प्रवास पर हैं. धराली में उमा भारती ने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही सुखद क्षण है कि रामजन्म भूमि पर सुनवाई पूरी हो गई है.
उन्होंने कहा कि वह स्वयं रामजन्म भूमि आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति तक देने को तैयार थीं. सबसे पहले उन्हें खुशी तब हुई जब 2010 में तीन जजों की बेंच ने कहा था कि बीच की भूमि रामजी की है, लेकिन सवाल मालिकाना हक पर अटक गया था जिस पर जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का अच्छा फैसला आएगा.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता के साथ हुई मारपीट, हालत गंभीर, दून अस्पताल में भर्ती
उमा भारती ने कहा कि समाचार चैनलों से जो जानकारी मिली है कि कुछ दस्तावेज फाड़े गए हैं, बहुत ही निदनीय है. उन्होंने कहा कि पूर्व के वर्षों में विदेशी लोगों के आक्रमण के कारण कई मंदिर ध्वस्त हुए थे. साथ ही आजादी के बाद कश्मीर में भी मंदिर ध्वस्त होने के प्रमाण मिले हैं. इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि एक अच्छा फैसला सबके हक में आएगा.