पुरोला: उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के डैरिका गांव में क्वारंटाइन किये गए एक युवक की बुधवार रात (27 मई) 10 बजे दून अस्पताल में मौत हो गई. युवक हैदराबाद से अपने एक साथी के साथ 20 मई को गांव पहुंचा था. दोनों युवक हैदराबाद के एक प्राइवेट कम्पनी में काम करते थे.
16 मई को हैदराबाद से चले दोनों युवक कम्पनी के ट्रक से 19 मई सुबह चार बजे रुड़की पहुंचे. रुड़की से पैदल विकास नगर पहुंचे. मृतक के साथी युवक बताया कि 20 मई को उनको लेने उसका भाई विकासनगर पहुंचा था. 20 मई को तीनों युवक डैरिका पहुंचे जहां उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र में क्वारंटाइन किया गया. 24 मई को युवक ने उल्टी की शिकायत करने पर चिकित्सकों ने उसका चेकअप किया.
पढ़ें- उपभोक्ताओं के लिए कितना सुरक्षित उत्तराखंड का आंचल दूध, देखिए ETV भारत का REALITY CHECK
26 मई को चिकित्सकों ने युवक को सीएचसी पुरोला से उत्तरकाशी रेफर किया. वहां से उसी दिन रात को ही युवक को देहरादून रेफर कर दिया गया. 27 मई रात 10 बजे युवक की दून अस्पताल में मौत हो गई. युवक के साथ पुरोला पहुंचे अन्य दोनों युवक अभी क्वारंटाइन सेंटर में ही हैं.
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज ने बताया कि युवक को डी-हाइड्रेशन हो गया था. उल्टी ज्यादा हो रही थी. उन्होंने डैरिका क्वारंटाइन सेंटर पहुंचकर दो-तीन बार युवक की जांच की थी, लेकिन उसमें कोविड के कोई भी लक्षण नहीं पाये गए थे.