ETV Bharat / state

विधायक जी को अपने क्षेत्र की दुर्दशा का तब पता चला, जब खुद हलक में अटकी जान, देखें VIDEO - विधायक जी को अपने क्षेत्र की दुर्दशा का तब पता चला

उत्तराखंड में विकास के दावों की हकीकत का जब सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के विधायक से सामना हुआ तो उनके पसीने छूट गए. जिस जुगाड़ के पुल से ग्रामीण रोज उफनते बरसाती नाले पार करते हैं, उस जुगाड़ के पुल पर विधायक जी का खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था. विधायक जी ने बल्ली पर घसीटते हुए उफनते नाले को पार किया.

घिसटते हुए किया नाला पार
घिसटते हुए किया नाला पार
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 5:11 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में चौमुखी विकास के दावे करने वाली सरकार को सत्ता धारी पार्टी बीजेपी के विधायक का वायरल वीडियो आइना दिखाने का काम कर रहा (MLA Durgeshwar Lal video viral) है. जब उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल (Purola MLA Durgeshwar Lal) अपने विधानसभा क्षेत्र में गए तो उनके हाथ पैर फूल गए. वायरल वीडियो में विधायक जी बल्ली को सहारा बना कर घसीटते हुए नाला पार कर रहे (MLA crossed rain drain with wooden block) हैं और सामने से उनके सपोर्टर उनकी इस मेहनत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे.

दरअसल, उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील क्षेत्र में बीती 10 अगस्त को भारी बारिश हुई थी, जिस कारण इस क्षेत्र में काफी तबाही हुई थी. मोरी तहसील क्षेत्र में नैटवाड़ सांकरी मोटर मार्ग पर फफराला गदेरे के ऊपर बनी पुलिया भी बह गई. इस पुलिया के बह जाने के कारण पंचगाई और बाडसू पट्टी के लगभग 20 गांवों का संपर्क मोरी तहसील मुख्यालय से कट गया. तब से इस मार्ग की किसी ने सुध नहीं ली.
पढ़ें- स्कूल जाने के लिए यहां बच्चे रोज खेलते हैं मौत का खेल, बांस बल्ली के सहारे चल रही जिंदगानी

पुलिया के टूट जाने वाले की वजह से ग्रामीणों का रोज मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं बच्चे में स्कूल नहीं जा पा रहे थे. ऐसे हालत में ग्रामीणों ने उफनते नाले को पार करने के लिए बल्ली का सहारा लिया. सिंगल बल्ली के सहारे की ग्रामीण और स्कूली बच्चे रोज उफनता नाला पार करते हैं. इस बल्ली पर चलते समय अगर किसी शख्स का जरा सा भी बैलेंस बिगड़ जाए तो वो सीधे नाले में गिरेगा.

इसी बल्ली वाले जुगाड़ रास्ते पर जब विधायक को चलना पड़ा तो उनका हाथ-पैर फूल गए. विधायक जी ने बल्ली का सहारा तो लिया, लेकिन मजबूरी में घसीटते हुए नाला पार किया. अब शायद पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल को अपनी क्षेत्र की जनता की समस्या समझ आए और वो सरकार एवं अधिकारियों को इस रोड के निर्माण के लिए कहें.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में चौमुखी विकास के दावे करने वाली सरकार को सत्ता धारी पार्टी बीजेपी के विधायक का वायरल वीडियो आइना दिखाने का काम कर रहा (MLA Durgeshwar Lal video viral) है. जब उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल (Purola MLA Durgeshwar Lal) अपने विधानसभा क्षेत्र में गए तो उनके हाथ पैर फूल गए. वायरल वीडियो में विधायक जी बल्ली को सहारा बना कर घसीटते हुए नाला पार कर रहे (MLA crossed rain drain with wooden block) हैं और सामने से उनके सपोर्टर उनकी इस मेहनत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे.

दरअसल, उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील क्षेत्र में बीती 10 अगस्त को भारी बारिश हुई थी, जिस कारण इस क्षेत्र में काफी तबाही हुई थी. मोरी तहसील क्षेत्र में नैटवाड़ सांकरी मोटर मार्ग पर फफराला गदेरे के ऊपर बनी पुलिया भी बह गई. इस पुलिया के बह जाने के कारण पंचगाई और बाडसू पट्टी के लगभग 20 गांवों का संपर्क मोरी तहसील मुख्यालय से कट गया. तब से इस मार्ग की किसी ने सुध नहीं ली.
पढ़ें- स्कूल जाने के लिए यहां बच्चे रोज खेलते हैं मौत का खेल, बांस बल्ली के सहारे चल रही जिंदगानी

पुलिया के टूट जाने वाले की वजह से ग्रामीणों का रोज मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं बच्चे में स्कूल नहीं जा पा रहे थे. ऐसे हालत में ग्रामीणों ने उफनते नाले को पार करने के लिए बल्ली का सहारा लिया. सिंगल बल्ली के सहारे की ग्रामीण और स्कूली बच्चे रोज उफनता नाला पार करते हैं. इस बल्ली पर चलते समय अगर किसी शख्स का जरा सा भी बैलेंस बिगड़ जाए तो वो सीधे नाले में गिरेगा.

इसी बल्ली वाले जुगाड़ रास्ते पर जब विधायक को चलना पड़ा तो उनका हाथ-पैर फूल गए. विधायक जी ने बल्ली का सहारा तो लिया, लेकिन मजबूरी में घसीटते हुए नाला पार किया. अब शायद पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल को अपनी क्षेत्र की जनता की समस्या समझ आए और वो सरकार एवं अधिकारियों को इस रोड के निर्माण के लिए कहें.

Last Updated : Sep 16, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.