उत्तरकाशी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी शोर थम चुका है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शनिवार को गंगोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के पक्ष में एक जनसभा की. अब 14 फरवरी को मतदान होना है.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस की उत्तराखंड का विकास करने में सक्षम है. बीजेपी ने हमेशा बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ावा दिया है, जिससे जनता में बीजेपी की जन विरोधी सरकार को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में हमेशा गरीबों और पिछड़ों का विकास हुआ है.
प्रीतम ने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वो करती नहीं है. बीजेपी सरकार में महंगाई चरम पर है. बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं. डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से रसद सामग्री के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. एलपीजी गैस के दाम एक हजार के पार हो गए हैं. बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य कांग्रेस सरकार ने ही किया है.
पढ़ें- बिंदी-चूड़ियां बांट रहे, इनसे पूछो रोजगार क्यों नहीं बांट रहे? - प्रियंका गांधी
उन्होंने कहा कि किसानों का ऋण माफ कांग्रेस के समय ही हुआ था. कांग्रेस की सरकार बनने पर गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे. साथ ही चार लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से गंगोत्री क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के पक्ष में वोट मांगे. उन्होंने कहा कि विजयपाल सजवाण ने विधायक रहते गंगोत्री क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कास कार्य किया है.