उत्तरकाशी: प्रदेश सरकार की ओर से पास किए गए श्राइन बोर्ड विधेयक के खिलाफ अब चारधाम के पुरोहितों ने लड़ाई को आंदोलन का रूप दे दिया है. वहीं, श्राइन बोर्ड के खिलाफ गंगोत्री और बदरीनाथ के पुरोहितों ने सयुंक्त रूप से गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का पुतला फूंका. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बुधवार को गंगोत्री धाम और बदरीनाथ धाम के पुरोहित समाज के लोग मुख्य बाजार में एकत्रित हुए. वहां से जुलूस के रूप में विधायक गोपाल रावत और मुख्यमंत्री का पुतला लेकर कंडार देवता मन्दिर के समीप पहुंचे, जहां पर पुतला दहन किया गया. साथ ही कहा कि जब तक सरकार इस विधेयक को समाप्त नहीं करती है, तब तक धरना जारी रहेगा. साथ ही सरकार को आगामी चुनाव के लिए भी चुनौती भी दी.
ये भी पढ़ें: पत्नी संग नोबेल पुरस्कार ग्रहण करने पहुंचे अभिजीत बनर्जी
इस दौरान गंगोत्री धाम के सहसचिव राजेश सेमवाल ने कहा कि आज त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया. सरकार का कपट पहले ही सामने आ गया. वहीं, बदरीनाथ धाम के पुरोहित रामनरेश का कहना है कि यह विधेयक विधायकों की अनदेखी से पारित हुआ है, इसलिए इस बार प्रदेश सरकार को इसका अंजाम भुगतना होगा.