उत्तरकाशी: यमुनोत्री-हाईवे पर नासूर बना ओजरी डाबरकोट पर बोल्डर की चपेट में आने से मौके पर ड्यूटी पर तैनात उत्तरकाशी पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल जख्मी हो गया. आनन-फानन में पुलिसकर्मी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बड़कोट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि 37 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह तोमर निवासी बानसू लखवाड़ देहरादून एक होमगार्ड जवान के साथ ओजरी डाबरकोट के पास भूस्खलन जोन पर तैनात थे
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह तोमर, एक होमगार्ड जवान के साथ ओजरी डाबरकोट के समीप भूस्खलन जोन पर वाहनों की आवाजाही के लिए ड्यूटी कर रहे थे. तभी अचानक पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए तैनात हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह चपेट में आ गए. जबकि उनके साथ तैनात होमगार्ड ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में डंडी कंडी के सहारे 'जिंदगी', न जाने कब खत्म होगा पहाड़ का 'दर्द'
घटना के तुरंत बाद अन्य पुलिस कर्मियों ने घायल पुलिस कर्मी का रेस्क्यू किया और पुलिस वाहन की मदद से उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषत कर दिया. जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह हाल ही में चारधाम यात्रा ड्यूटी के तहत उत्तरकाशी ट्रांसफर पर आए थे. सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि शव का पंचनामा भर परिजनों को सूचना दी गई है. बता दें कि उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण कई नेशनल हाईवे पर मलबा और बोल्डर गिरने की घटनाएं हो रही है. बंदरकोट के पास गंगोत्री हाईवे बार-बार बंद हो रहा है.