ETV Bharat / state

9 पहाड़ी जिलों में हर थाना एक गांव को लेगा गोद, DGP का बड़ा एलान - Uttarakhand police will adopt a village in mountainous districts

पर्वतीय जिलों में बनाये गये थाने अब एक गांव को गोद लेंगे. इस पहल से पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच अच्छे संबंध बनेंगे.

Uttarakhand
उत्तरकाशी दौरे पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 5:11 PM IST

उत्तरकाशी: सोमवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तरकाशी पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज(सोमवार) से प्रदेश के सभी 9 पर्वतीय जिलों के लिए आदेश किया गया है कि इन सभी जिलों में प्रत्येक थाने के अंतर्गत एक गांव को गोद लिया जाएगा. जिससे कि पुलिसकर्मी ग्रामीणों और प्रशासन सहित अन्य विभागों के बीच एक सेतु का काम करेंगे.

उत्तरकाशी दौरे पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पर्वतीय जिलों में यात्राकाल के बाद पुलिस के पास समय रहता है. साथ ही इस पहल से ग्रामीणों और पुलिस के बीच भी एक अच्छा समन्वय भी बनेगा. इसके साथ ही इस पहल से ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ गांव के विकास में भी सहयोग मिलेगा.

Uttarakhand
उत्तरकाशी दौरे पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार

पढ़ें: डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए महेश नेगी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

साथ ही पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस जवानों की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान उन्होंने उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आम व्यक्ति के साथ पुलिस की मित्रता की मिशाल होनी चाहिए. बदमाशों के मन में पुलिस का डर होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए अच्छे बैरक का निर्माण भी किया जा रहा है. जिससे पुलिसकर्मियों को सभी अच्छी सुविधाएं मिल सकें.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में 9 हजार फीट की अधिक ऊंचाई पर ड्यूटी दे रहे जवानों को बीते साल से रु.200 से अधिक भत्ता दिया जा रहा है. वहीं, अब पुलिस प्रशासन प्रयास कर रहा है कि 7,000 फीट से 9,000 हजार फीट के बीच ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को भी अतिरिक्त भत्ता दिया जाये. जिससे कि उन्हें भी अपनी ड्यूटी के लिए प्रोत्साहन मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि उत्तराखंड पुलिस को यूरोप पुलिस की तरह स्मार्ट बनाया जाये.

DGP अशोक कुमार सोमवार से गढ़वाल मंडल के दौरे पर हैं. आज दौरे के पहले दिन वो सीमांत जनपद उत्तरकाशी और टिहरी में हैं. मंगलवार को DGP चमोली और रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे. बुधवार को उनका कार्यक्रम श्रीनगर में है.

धौंतरी और केदारकांठा में खुलेगी पुलिस चौकी

वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तरकाशई के दूरस्थ केदारकांठा ट्रैक और धौंतरी में दो नई चौकियां स्थापित की जाएगी. जिससे इन दूरस्थ क्षेत्रो में समय से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को समय से पुलिस की मदद मिल सकेंगी. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि केदारकांठा में हर वर्ष पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही धौंतरी यात्राकाल में गंगोत्री-केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव है. इसलिए इन दोनों स्थानों पर पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. जिससे कि किसी भी प्रकार की समस्या और घटना दुर्घटना के समय स्थानीय लोगों और पर्यटक, यात्रियों को पुलिस की मदद मिल सकेगी.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जनपद की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन से वार्ता की गई है. साथ ही वन वे ट्रैफिक के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही कहा कि नशे को रोकने के लिए पुलिस प्रभावी कदम उठा रही है. साथ ही साइबर क्राइम और नशे को रोकने के लिए स्थानीय लोगों के साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. जिससे कि लोगों को क्राइम से बचाया जा सके और युवाओं को सकारात्मक की तरफ लाया जा सके.

उत्तरकाशी: सोमवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तरकाशी पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज(सोमवार) से प्रदेश के सभी 9 पर्वतीय जिलों के लिए आदेश किया गया है कि इन सभी जिलों में प्रत्येक थाने के अंतर्गत एक गांव को गोद लिया जाएगा. जिससे कि पुलिसकर्मी ग्रामीणों और प्रशासन सहित अन्य विभागों के बीच एक सेतु का काम करेंगे.

उत्तरकाशी दौरे पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पर्वतीय जिलों में यात्राकाल के बाद पुलिस के पास समय रहता है. साथ ही इस पहल से ग्रामीणों और पुलिस के बीच भी एक अच्छा समन्वय भी बनेगा. इसके साथ ही इस पहल से ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ गांव के विकास में भी सहयोग मिलेगा.

Uttarakhand
उत्तरकाशी दौरे पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार

पढ़ें: डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए महेश नेगी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

साथ ही पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस जवानों की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान उन्होंने उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आम व्यक्ति के साथ पुलिस की मित्रता की मिशाल होनी चाहिए. बदमाशों के मन में पुलिस का डर होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए अच्छे बैरक का निर्माण भी किया जा रहा है. जिससे पुलिसकर्मियों को सभी अच्छी सुविधाएं मिल सकें.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में 9 हजार फीट की अधिक ऊंचाई पर ड्यूटी दे रहे जवानों को बीते साल से रु.200 से अधिक भत्ता दिया जा रहा है. वहीं, अब पुलिस प्रशासन प्रयास कर रहा है कि 7,000 फीट से 9,000 हजार फीट के बीच ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को भी अतिरिक्त भत्ता दिया जाये. जिससे कि उन्हें भी अपनी ड्यूटी के लिए प्रोत्साहन मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि उत्तराखंड पुलिस को यूरोप पुलिस की तरह स्मार्ट बनाया जाये.

DGP अशोक कुमार सोमवार से गढ़वाल मंडल के दौरे पर हैं. आज दौरे के पहले दिन वो सीमांत जनपद उत्तरकाशी और टिहरी में हैं. मंगलवार को DGP चमोली और रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे. बुधवार को उनका कार्यक्रम श्रीनगर में है.

धौंतरी और केदारकांठा में खुलेगी पुलिस चौकी

वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तरकाशई के दूरस्थ केदारकांठा ट्रैक और धौंतरी में दो नई चौकियां स्थापित की जाएगी. जिससे इन दूरस्थ क्षेत्रो में समय से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को समय से पुलिस की मदद मिल सकेंगी. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि केदारकांठा में हर वर्ष पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही धौंतरी यात्राकाल में गंगोत्री-केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव है. इसलिए इन दोनों स्थानों पर पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. जिससे कि किसी भी प्रकार की समस्या और घटना दुर्घटना के समय स्थानीय लोगों और पर्यटक, यात्रियों को पुलिस की मदद मिल सकेगी.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जनपद की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन से वार्ता की गई है. साथ ही वन वे ट्रैफिक के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही कहा कि नशे को रोकने के लिए पुलिस प्रभावी कदम उठा रही है. साथ ही साइबर क्राइम और नशे को रोकने के लिए स्थानीय लोगों के साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. जिससे कि लोगों को क्राइम से बचाया जा सके और युवाओं को सकारात्मक की तरफ लाया जा सके.

Last Updated : Jan 11, 2021, 5:11 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.