ETV Bharat / state

दो करोड़ रुपए के गबन का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, SIT जांच पर अड़े पीड़ित

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:51 PM IST

गिरफ्तार के बाद आरोपी पोस्ट मास्टर पर धाराएं भी बढ़ाई गई है. वहीं पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में एसआईटी जांच हो.

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी

उत्तरकाशी: धनारी क्षेत्र में डाकघर की थाती ब्रांच में हुए दो करोड़ रुपए के गबन के आरोप में पुलिस ने पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले की एसआईटी जांच को लेकर ग्रामीणों ने भी डुंडा विकासखण्ड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि एसआईटी जांच के बाद ही पीड़ित लोगों की धनराशि भी वापस मिल सकेगी और साथ ही गबन के सही तत्थ सामने आ सकेंगे.

पढ़ें- गैरसैंण में स्थापित होगी IRB, पुलिस के जवानों को मिलेगी इंसास रायफल

बता दें कि डुंडा ब्लॉक के धनारी क्षेत्र के डाकघर की थाती ब्रांच में स्थानीय लोगों ने पोस्ट मास्टर धर्म लाल शाह के खिलाफ करीब 2 करोड़ के गबन का आरोप लगाया था. इस मामले के बाद पोस्ट मास्टर फरार चल रहा था. सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पोस्ट मास्टर पर पहले 409 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद उस पर 468, 467 और 471 आईपीसी की धाराएं बढ़ाई गईं हैं.

मंगलवार को आरोपी पोस्ट मास्टर की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर गबन के पीड़ित ग्रामीण डुंडा ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की एसआईटी जांच करने की मांग की. साथ ही कहा कि वर्तमान में चल रही जांच में पीड़ित ग्रामीणों को जिला मुख्यालय बुलाया जाता है. जांच के लिए ग्रामीणों को परेशान न कर उनके घर पर आकर ही जानकारी ली जाए.

उत्तरकाशी: धनारी क्षेत्र में डाकघर की थाती ब्रांच में हुए दो करोड़ रुपए के गबन के आरोप में पुलिस ने पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले की एसआईटी जांच को लेकर ग्रामीणों ने भी डुंडा विकासखण्ड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि एसआईटी जांच के बाद ही पीड़ित लोगों की धनराशि भी वापस मिल सकेगी और साथ ही गबन के सही तत्थ सामने आ सकेंगे.

पढ़ें- गैरसैंण में स्थापित होगी IRB, पुलिस के जवानों को मिलेगी इंसास रायफल

बता दें कि डुंडा ब्लॉक के धनारी क्षेत्र के डाकघर की थाती ब्रांच में स्थानीय लोगों ने पोस्ट मास्टर धर्म लाल शाह के खिलाफ करीब 2 करोड़ के गबन का आरोप लगाया था. इस मामले के बाद पोस्ट मास्टर फरार चल रहा था. सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पोस्ट मास्टर पर पहले 409 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद उस पर 468, 467 और 471 आईपीसी की धाराएं बढ़ाई गईं हैं.

मंगलवार को आरोपी पोस्ट मास्टर की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर गबन के पीड़ित ग्रामीण डुंडा ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की एसआईटी जांच करने की मांग की. साथ ही कहा कि वर्तमान में चल रही जांच में पीड़ित ग्रामीणों को जिला मुख्यालय बुलाया जाता है. जांच के लिए ग्रामीणों को परेशान न कर उनके घर पर आकर ही जानकारी ली जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.