उत्तरकाशी: बड़कोट में एक वाट्सएप ग्रुप एडमिन को अपने ग्रुप पर जमातियों की अफवाह फैलाना भारी पड़ गया. बड़कोट पुलिस ने ग्रुप एडमिन के खिलाफ डिजास्टर एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, ग्रुप एडमिन को देर शाम जमानत पर छोड़ दिया गया. पुलिस ने ग्रुप एडमिन से ग्रुप के सभी मैसेज डिलीट करवाने के साथ ही हिदायत भी दी. पुलिस ने कहा कि आगे से इस प्रकार की अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम कुछ मजदूर अस्सी गंगा घाटी से बड़कोट के स्यालना गांव में पैदल पहुंचे. एक स्थानीय वाट्सएप ग्रुप एडमिन ने अपने ग्रुप में अफवाह फैलायी कि स्यालना गांव में 11 जमाती पहुंचे हैं. पुलिस इससे पूर्व ही मौके पर पहुंच कर आए हुए लोगों की जांच पड़ताल कर रही थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए ग्रुप एडमिन के खिलाफ डिजास्टर एक्ट और धारा 188 सहित 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-कोरोना: सरकार ने श्रमिकों के खाते में भेजे रुपए, मदद के इंतजार में राह तकती कई और 'आंखे'
सीओ अनुज आर्य ने बताया कि, ग्रुप एडमिन को जमानत पर छोड़ दिया गया. ग्रुप एडमिन को हिदायत दी गई कि आगे से इस प्रकार की अफवाह न फैलाए. उन्होंने कहा कि दोबारा ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.