उत्तरकाशी: कोर्ट रोड निवासी शिवानी के घर हुई चोरी को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे का आदी है और इसी जरूरत को पूरा करने के लिए वो चोरी करने लगा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट रोड निवासी शिवानी ने कोतवाली में दी थी. शिवानी ने बताया कि 6 नवंबर को वे घर से बाहर गए थे, तभी किसी ने उनके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे चांदी के जेवरात और पैसे चुरा लिए. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
पढ़ें- रुड़की में आपस में भिड़ी बाइकें, बस के नीचे आया युवक, देखें CCTV फुटेज
मामले के खुलासे के लिए एसआई मनीषा नेगी ने नेतृत्व में एक टीम बनाई का गठन किया. पुलिस ने इस मामले में 20 साल के सूरज नौटियाल को गिरफ्तार किया. नौटियाल मानपुर का रहने वाला है. आरोपी को टीचर कॉलोनी महर्षि आश्रम कोर्ट रोड पर से तिलोथ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदि है और नशे की लत को पूरी करने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया.