उत्तरकाशी: प्रदेश में स्मैक की बढ़ती तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस विभाग द्वारा जिले में चलाए गए 40 दिनों के अभियान में 17 तस्कर और 9 मुकदमें दर्ज किए गए हैं. एसपी पंकज भट्ट के नेतृत्व में जिले के सभी थानों में स्मैक तस्करी को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया था. पुलिस द्वारा इस अभियान को चलाए जाने का मकसद युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालना है.
प्रथम फेज में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 40 दिनों में करीब 17 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 9 लोगों पर मुकदमें दर्ज किए हैं. एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जल्द ही कुछ आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पहाड़ों में स्मैक तस्करी के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, जिसको रोकने के लिए सभी सख्त कदम उठाए जाएंगे.
एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि उनके जिले में प्रथम प्राथमिकता ये है कि युवाओं को स्मैक के नशे से बचाया जा सके. साथ ही सोमवार को इसी क्रम में मनेरी पुलिस ने एक युवक को 14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, रविवार को 10 ग्राम स्मैक के साथ कोतवाली पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है.