ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: एक ही बारिश में पीएमजीएसवाई की सड़क बनी तालाब - एक ही बारिश में पीएमजीएसवाई की सड़क बनी तालाब

उत्तरकाशी जिला जनपद मुख्यालय से महज 16 किमी की दूरी पर स्थित निसमोर गांव की सड़क एक ही बारिश में क्षतिग्रस्त होकर तालाब में तब्दील हो गई है.

PMGSY road damaged
PMGSY road damaged
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:18 PM IST

उत्तरकाशी: भटवाड़ी ब्लॉक के निसमोर गांव के ग्रामीण खराब सड़कों से परेशान हैं. उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से महज 16 किमी की दूरी पर स्थित निसमोर गांव के लिए पीएमजीएसवाई विभाग की तरफ से 3 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 2 किमी सड़क की कटिंग और अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं.

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. जिसकी वजह से पहली बारिश में ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क निर्माण में लगे पुश्ते ढह गए हैं. जिसके कारण ग्रामीणों की कई नाली कृषि भूमि बर्बाद हो गई है. वहीं, पानी की निकासी के लिए बनाए गए नारदानों का निर्माण भी सही स्थान पर न होने के कारण फसल बर्बाद हो गई है.

एक ही बारिश में पीएमजीएसवाई की सड़क बनी तालाब.

ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अब यादें शेष, काशीपुर से ये था रिश्ता...

निसमोर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि भारी बरसात के दौरान उन्हें अपने वाहन धक्का मारकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. साथ ही गांव के पैदल मार्ग भी सड़क कटिंग से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिससे ग्रामीणों को यह डर सता रहा है कि अगर गांव में कोई बीमार हो जाएगा तो ग्रामीण कैसे मरीज को अस्पताल तक ले जाएंगे. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

उत्तरकाशी: भटवाड़ी ब्लॉक के निसमोर गांव के ग्रामीण खराब सड़कों से परेशान हैं. उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से महज 16 किमी की दूरी पर स्थित निसमोर गांव के लिए पीएमजीएसवाई विभाग की तरफ से 3 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 2 किमी सड़क की कटिंग और अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं.

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. जिसकी वजह से पहली बारिश में ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क निर्माण में लगे पुश्ते ढह गए हैं. जिसके कारण ग्रामीणों की कई नाली कृषि भूमि बर्बाद हो गई है. वहीं, पानी की निकासी के लिए बनाए गए नारदानों का निर्माण भी सही स्थान पर न होने के कारण फसल बर्बाद हो गई है.

एक ही बारिश में पीएमजीएसवाई की सड़क बनी तालाब.

ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अब यादें शेष, काशीपुर से ये था रिश्ता...

निसमोर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि भारी बरसात के दौरान उन्हें अपने वाहन धक्का मारकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. साथ ही गांव के पैदल मार्ग भी सड़क कटिंग से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिससे ग्रामीणों को यह डर सता रहा है कि अगर गांव में कोई बीमार हो जाएगा तो ग्रामीण कैसे मरीज को अस्पताल तक ले जाएंगे. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.