ETV Bharat / state

पीहू नौटियाल ने जीता मिसेज उत्तराखंड-2021 का खिताब

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 5:05 PM IST

उत्तरकाशी की पीहू नौटियाल ने मिसेज उत्तराखंड का खिताब अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता में 13 जनपदों की 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

pihu-nautiyal-of-uttarkashi-won-the-title-of-mrs-uttarakhand-2021
पीहू नौटियाल ने जीता Mrs Uttarakhand 2021 का खिताब

उत्तरकाशी: आज भी पहाड़ों में बहुओं के लिए सामाजिक रीति-रिवाजों को लेकर कई तरह की बंदिशें हैं. उत्तरकाशी के नौटियाल परिवार ने इन बंदिशों को दरकिनार करते हुए अपनी बहू पीहू नौटियाल को मिसेज उत्तराखंड 2021 कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग करवाया. पीहू नौटियाल ने अपने परिवार के इस सपोर्ट के दम पर देहरादून में आयोजित मिसेज उत्तराखंड 2021 और मिसेज टेलेंटेड का खिताब अपने नाम किया है.

पीहू ने प्रदेश के 13 जनपदों से आई प्रतिभागियों को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है. पीहू ने इस सफलता का श्रेय अपने पति और परिवार को दिया है. पीहू का कहना है कि पहाड़ की हर बहू में टैलेंट है, जिसे वह मंच प्रदान करना चाहती हैंं. उन्होंने कहा वे आगे मिसेज इंडिया में भी प्रतिभाग कर इस खिताब को भी जीतने का प्रयास करेंगी.

पीहू नौटियाल ने जीता Mrs Uttarakhand 2021 का खिताब

पढे़ं- उत्तराखंड के करदाताओं को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ, कृषि मंत्री ने लिया बड़ा फैसला

बता दें उत्तरकाशी की बेटी पीहू नौटियाल ने बताया कि 26 अगस्त को देहरादून में स्वास्तिक प्रोडक्शन की तरफ से तीन महीने के सेशन के बाद मिसेज उत्तराखंड के खिताब के फाइनल का आयोजन किया गया. जिसमें 40 प्रतिभागियों को पछाड़कर मिसेज उत्तराखंड 2021 और मिसेज टैलेंटेड का खिताब अपने नाम किया.

पढे़ं- CM धामी बोले- 'नो पेंडेंसी' पर सरकार का फोकस, विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

पीहू नौटियाल 2020 में मिसेज उत्तरकाशी भी रह चुकी हैं. उन्होंने कहा अगर आगे उन्हें और अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है तो वह इस क्षेत्र में समाज सेवा कर पहाड़ की उन बहुओं के हुनर को एक मंच प्रदान करना चाहती हैं, जो किन्हीं कारणों से अपने हुनर को दबाएं रहती हैं और आगे बढ़ने में संकोच करती हैं.

उत्तरकाशी: आज भी पहाड़ों में बहुओं के लिए सामाजिक रीति-रिवाजों को लेकर कई तरह की बंदिशें हैं. उत्तरकाशी के नौटियाल परिवार ने इन बंदिशों को दरकिनार करते हुए अपनी बहू पीहू नौटियाल को मिसेज उत्तराखंड 2021 कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग करवाया. पीहू नौटियाल ने अपने परिवार के इस सपोर्ट के दम पर देहरादून में आयोजित मिसेज उत्तराखंड 2021 और मिसेज टेलेंटेड का खिताब अपने नाम किया है.

पीहू ने प्रदेश के 13 जनपदों से आई प्रतिभागियों को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है. पीहू ने इस सफलता का श्रेय अपने पति और परिवार को दिया है. पीहू का कहना है कि पहाड़ की हर बहू में टैलेंट है, जिसे वह मंच प्रदान करना चाहती हैंं. उन्होंने कहा वे आगे मिसेज इंडिया में भी प्रतिभाग कर इस खिताब को भी जीतने का प्रयास करेंगी.

पीहू नौटियाल ने जीता Mrs Uttarakhand 2021 का खिताब

पढे़ं- उत्तराखंड के करदाताओं को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ, कृषि मंत्री ने लिया बड़ा फैसला

बता दें उत्तरकाशी की बेटी पीहू नौटियाल ने बताया कि 26 अगस्त को देहरादून में स्वास्तिक प्रोडक्शन की तरफ से तीन महीने के सेशन के बाद मिसेज उत्तराखंड के खिताब के फाइनल का आयोजन किया गया. जिसमें 40 प्रतिभागियों को पछाड़कर मिसेज उत्तराखंड 2021 और मिसेज टैलेंटेड का खिताब अपने नाम किया.

पढे़ं- CM धामी बोले- 'नो पेंडेंसी' पर सरकार का फोकस, विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

पीहू नौटियाल 2020 में मिसेज उत्तरकाशी भी रह चुकी हैं. उन्होंने कहा अगर आगे उन्हें और अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है तो वह इस क्षेत्र में समाज सेवा कर पहाड़ की उन बहुओं के हुनर को एक मंच प्रदान करना चाहती हैं, जो किन्हीं कारणों से अपने हुनर को दबाएं रहती हैं और आगे बढ़ने में संकोच करती हैं.

Last Updated : Aug 29, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.