उत्तरकाशी: शनिवार दोपहर जनपद के मोरी विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव ओसला में एक आंगन की दीवार ढहने से एक 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीण पैदल मार्ग से मोरी अस्पताल ले गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग मौके के लिए रवाना हो गया है.
मोरी विकासखण्ड के सुदूरवर्ती ओसला गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को गांव में एक आंगन की ऊंची दीवार अचानक टूट गई. दीवार टूटने के कारण गांव के तीन युवक उसके मलबे में दब गए. ग्रामीणों के अनुसार ओसला गांव निवासी नीलेश (18) पुत्र जयेंद्र लाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में रोशन लाल (36) पुत्र सुरभी लाल और सोहन लाल (32) पुत्र साबू लाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-हल्द्वानी: अब तक 9522 किलो कोरोना बायोमेडिकल वेस्ट किया गया निस्तारण
वहीं तहसीलदार चमन सिंह ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ओसला गांव में दीवार गिरने से एक युवक की मौत और दो घायल होने की सूचना है. सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक मौके के लिए रवाना हो गए हैं. स्थानीय निवासी राजपाल रावत ने बताया कि गत अगस्त माह में भारी बारिश के चलते गांव में पानी घुस गया था. जिसके कारण गांव में कई घरों की दीवारें और पुश्ते कमजोर स्थिति में हैं.