उत्तरकाशीः सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कूड़ा निस्तारण की समस्या दूर होती नहीं दिख रही है. इससे पहले भी कई मर्तबा डंपिंग जोन को लेकर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं, लेकिन आज तक ठोस समाधान नहीं निकल पाया है. अब गंगोत्री हाईवे पर तांबाखानी सुरंग के बाहर कूड़ा डंप किया जा रहा है. जिससे लोगों को बदबू की समस्या से जूझना पड़ रहा है. जिससे नाराज लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
दरअसल, उत्तरकाशी में कूड़ा निस्तारण का ठोस समाधान अभी तक नहीं निकाल पाया है. इससे पहले भी तेखला में कूड़ा डंप किया जा रहा था. जहां से कूड़ा भागीरथी में गिर रहा था. जिसका संज्ञान एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने लिया. जिसके बाद मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचा. जहां से इस कूड़ा डंपिंग पर रोक लगा दी गई. कोर्ट ने ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन नियमावली 2016 के प्रावधानों का पालन करने को कहा था.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में स्थायी डंपिंग जोन के लिए कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
इसके बाद कंसेण और तिलोथ में भी डंपिंग जोन बनाने की कवायद की गई, लेकिन ग्रामीणों और स्थानीय लोगों के तीखे विरोध के बाद इन जगहों पर डंपिंग जोन नहीं बनाया गया. अब तांबाखानी सुरंग के पास शहर का कूड़ा डंप किया जा रहा है. जिसका भी विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस पहले ही इस डंपिंग जोन को लेकर प्रदर्शन कर चुकी है. बीते रोज भी तांबाखानी सुरंग से लगे अंबेडकर नगर और आसपास के दुकानदारों ने कूड़ा डंपिंग जोन को लेकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में कचरे का बोझ ढो रही भगीरथी, मां गंगा को कब मिलेगी कूड़े से 'मुक्ति'
इस दौरान महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने 10 मिनट तक सुरंग के बाहर नगरपालिका (Uttarkashi Municipality) और जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. जिससे सुरंग के अंदर लंबा जाम लग गया. जाम को देखते हुए पुलिस ने बमुश्किल प्रदर्शनकारियों को हटाया और जाम खुलवाया. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम चतर सिंह चौहान (SDM Chattar Singh Chauhan) ने प्रदर्शनकारियों को जाम न लगवाने सलाह दी.
ये भी पढ़ेंः तिलोथ में बन रहे कूड़ा डंपिंग जोन का विरोध, ग्रामीणों ने रुकवाया काम
भागीरथी में जा रहा कूड़ाः प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कूड़े से आसपास के इलाकों में बदबू फैल रही है. गर्मियों के मौसम में मक्खी, मच्छर आ रहे हैं. साथ ही बच्चे भी बीमार हो रहे हैं. यहां से कूड़ा गिरकर भागीरथी (गंगा नदी) में जा रहा है. जिस ओर किसी का कोई ध्यान नही है. इन दिनों चारधाम यात्रा भी चल रही है. सुरंग के अंदर बदबू से सभी लोग परेशान हैं. ऐसे में जल्द से जल्द कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की जाए.