उत्तरकाशी: नगरपालिका बाड़ाहाट के तिलोथ वॉर्ड के लोग पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. पानी और बिजली की समस्या को लेकर आज ग्रामीण डीएम के पास पहुंचे. इस दौैरान लोगों ने बताया पूरे वॉर्ड में पानी की आपूर्ति ठप है. कहीं-कहीं आपूर्ति हो रही है तो पीने के पानी में कीड़े आ रहे हैं. जिससे महामारी का खतरा बना हुआ है. जिस पर डीएम ने जल संस्थान के ईई को पानी के सैंपल जांच के निर्देश दिए हैं.
गुरुवार को नगरपालिका के तिलोथ वॉर्ड के लोगों ने डीएम मयूर दीक्षित के सामने मूलभूत पानी और बिजली की समस्या को लेकर पहुंचे. जहां तिलोथ के नगरवासियों के कहा तिलोथ में लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई घंटों तक बिजली कटौती रहती है, जबकि तिलोथ में ही पावर हाउस है.
पढ़ें- HNB गढ़वाल विवि की यूजी व पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 20 अगस्त से होगी शुरू
तिलोथ के लोगों का कहना है कि बिजली के साथ मूलभूत पानी की समस्या भी आजकल बनी हुई है. बरसात में पानी नहीं आ रहा है. वहीं जिन कुछ घरों में पानी आ रहा है वह भी दूषित है. जिसके बाद डीएम मयूर दीक्षित ने कहा तिलोथ में पानी के लिए योजना स्वीकृत है. जल्द ही उसके टेंडर किए जाएंगे. साथ ही दूषित पानी के लिए जल संस्थान को सैंपल लेने के निर्देश. उन्होंने क्षेत्र में जल्द आपूर्ति बहाल करने के आदेश भी दिए.