उत्तरकाशी: जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने दो क्षेत्रों को केंटोमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया और वहां लोगों की आवाजाही बंद करवा दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम 11 लोगों को आइसोलेट कर उनकी रिपोर्ट कोरोना परीक्षण के लिए भेज दी है. बताया जा रहा है, कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में उसका भाई और एक मैकेनिक सहित 9 अन्य लोग आए हैं.
जिले में शनिवार की रात गुजरात से लौटे एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. वहीं, जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ लौटे उसके भाई समेत तीन अन्य युवकों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर दिया है. उसके बाद आज 5 पुलिसकर्मियों सहित दो स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों और एक पंजीकरण कर्मी को भी आइसोलेट कर उनका सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: ये कश्मीर नहीं मुनस्यारी है...स्वागत को तैयार है उत्तराखंड का पहला ट्यूलिप गार्डन
वहीं, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया, कि कोरोना मरीज के संपर्क में आए 11 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही सभी का सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया गया है. वहीं, दो क्षेत्रों को केंटोमेंट जोन में परिवर्तित कर दिया गया है.