ETV Bharat / state

Chardham Yatra: हेल्थ चेकअप को लेकर होगा अनाउंसमेंट, स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य सुविधाओं का मिलेगा लाभ

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 3:45 PM IST

उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से इस बार चारधाम यात्रा रूट पर यात्रियों की सहुलियत के लिए अनाउंसमेंट की व्यवस्था की है. जिसके तहत यात्रियों के लिए यात्रा रूट पर स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर अनाउंसमेंट की व्यवस्था की गई है. वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार एक दिवसीय गढ़वाल दौरे पर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तरकाशी: जिला प्रशासन उत्तरकाशी की ओर से पहली बार चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया प्रयोग किया जा रहा है. जिसके तहत यात्रा मार्गों पर यात्रियों को अनाउंसमेंट सुनाई देगा. जिसमें नमस्कार, चारधाम यात्रा में आए सभी यात्रियों और श्रद्धालुओं का उत्तरकाशी में स्वागत है. यात्रा शुरू करने से पहले आप अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं और अपने साथ गरम कपड़े लेकर आएं. इस प्रकार का अनाउंसमेंट गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पर आने वाले यात्रियों को सभी पुलिस और पंजीकरण बैरियरों सहित यात्रा के मुख्य पड़ावों और धामों में भी सुनाई देगा.

22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तरकाशी जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है. इस बार प्रत्येक बैरियर, मुख्य पड़ावों सहित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की पार्किंग एवं घाटों पर यात्रियों को वॉइस अनाउंसमेंट के माध्यम से जानकारियां दी जाएगी. अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रा रूट पर स्वास्थ्य, सड़क, घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी की दरों, प्रीपेड काउंटर सहित घाटों पर स्नान के दौरान सुरक्षा और मुख्य दर्शनीय स्थलों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति के लिए आपातकालीन नंबर, जनपद के उच्च अधिकारियों सहित टोल फ्री नंबर की जानकारी भी दी जाएगी.

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इसके लिए वॉइस रिकॉर्ड करवा लिए गए हैं. यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर अनाउंसमेंट के लिए लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे. गंगोत्री धाम मार्ग पर चिन्यालीसौड़, धरासू, जिला मुख्यालय, हीना पंजीकरण बैरियर, भटवाड़ी, गंगनानी, हर्षिल, धराली सहित गंगोत्री धाम के मंदिर परिसर सहित पार्किंग, मुख्य स्नान घाट पर अनाउंसमेंट के लिए लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे.

वहीं, यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर डाम्टा, बर्नीगाड़, बड़कोट, दोबाटा, स्यानाचट्टी सहित खरसाली, जानकीचट्टी और यमुनोत्री धाम के पैदल रूट, यमुनोत्री धाम में लाउड स्पीकर लगाकर, यह सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी. डीएम अभिषेक रूहेला ने बताया कि जनपद में इस सुविधा को लेकर पहली बार प्रयोग किया गया है. इन वाइस अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: रुड़की में लापता बैंक कर्मी का शव आसफनगर झाल से बरामद, पोस्टमार्टम को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

वहीं, उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार अपने एक दिवसीय भ्रमण पर गढ़वाल दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने देवप्रयाग, श्रीनगर बेस अस्पताल और संयुक्त अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में साफ-सफाई व्यवस्था, डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की तैनाती का भी ब्यौरा लिया. साथ मे उन्होंने बेस अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में लगाई गई हेल्थ एटीएम मशीन का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया ये सभी मशीनें लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर लगाई गई है. इन मशीनों के जरिए पल भर में मरीजों की 70 जांच की जा सकती है. इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिलेंगे. सभी हेल्थ एटीएम मशीन पर तकनीशियनों को भी तैनात किया जाएगा.

सचिव स्वास्थ्य ने बताया विभाग की चारधाम यात्रा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. कोशिश की जा रही है कि पूरे यात्रा रूट पर 150 से 200 डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी. विभाग इस ओर भी ध्यान दे रहा है कि जिन डॉक्टरों की तैनाती यात्रा रूट पर हो, उन्हें कार्डियक अरेस्ट को लेकर विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ में इसी प्रकार की ट्रेनिंग पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स को दी जाएगी. जिससे वो यात्रियों की मदद कर सके.

सचिव स्वास्थ्य ने बताया केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के पैदल मार्गों पर लैब इन द बैग कांसेप्ट पर कार्य किया जा रहा है. सभी पैरामेडिकल स्टाफ को इस प्रकार की किट दी जाएगी. इस किट के जरिये ऑन द स्पॉट 27 टेस्ट हाथों हाथ कर लिए जाएंगे. इससे यात्रा के दौरान यात्रियों को लाभ मिल सकेगा. उन्होंने बताया वे अपने एक दिन के प्रवास पर बदरीनाथ में ही रहेंगे. वहां स्वास्थ्य व्यवस्था और तैयारी का जायजा लेंगे.

उत्तरकाशी: जिला प्रशासन उत्तरकाशी की ओर से पहली बार चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया प्रयोग किया जा रहा है. जिसके तहत यात्रा मार्गों पर यात्रियों को अनाउंसमेंट सुनाई देगा. जिसमें नमस्कार, चारधाम यात्रा में आए सभी यात्रियों और श्रद्धालुओं का उत्तरकाशी में स्वागत है. यात्रा शुरू करने से पहले आप अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं और अपने साथ गरम कपड़े लेकर आएं. इस प्रकार का अनाउंसमेंट गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पर आने वाले यात्रियों को सभी पुलिस और पंजीकरण बैरियरों सहित यात्रा के मुख्य पड़ावों और धामों में भी सुनाई देगा.

22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तरकाशी जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है. इस बार प्रत्येक बैरियर, मुख्य पड़ावों सहित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की पार्किंग एवं घाटों पर यात्रियों को वॉइस अनाउंसमेंट के माध्यम से जानकारियां दी जाएगी. अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रा रूट पर स्वास्थ्य, सड़क, घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी की दरों, प्रीपेड काउंटर सहित घाटों पर स्नान के दौरान सुरक्षा और मुख्य दर्शनीय स्थलों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति के लिए आपातकालीन नंबर, जनपद के उच्च अधिकारियों सहित टोल फ्री नंबर की जानकारी भी दी जाएगी.

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इसके लिए वॉइस रिकॉर्ड करवा लिए गए हैं. यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर अनाउंसमेंट के लिए लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे. गंगोत्री धाम मार्ग पर चिन्यालीसौड़, धरासू, जिला मुख्यालय, हीना पंजीकरण बैरियर, भटवाड़ी, गंगनानी, हर्षिल, धराली सहित गंगोत्री धाम के मंदिर परिसर सहित पार्किंग, मुख्य स्नान घाट पर अनाउंसमेंट के लिए लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे.

वहीं, यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर डाम्टा, बर्नीगाड़, बड़कोट, दोबाटा, स्यानाचट्टी सहित खरसाली, जानकीचट्टी और यमुनोत्री धाम के पैदल रूट, यमुनोत्री धाम में लाउड स्पीकर लगाकर, यह सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी. डीएम अभिषेक रूहेला ने बताया कि जनपद में इस सुविधा को लेकर पहली बार प्रयोग किया गया है. इन वाइस अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: रुड़की में लापता बैंक कर्मी का शव आसफनगर झाल से बरामद, पोस्टमार्टम को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

वहीं, उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार अपने एक दिवसीय भ्रमण पर गढ़वाल दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने देवप्रयाग, श्रीनगर बेस अस्पताल और संयुक्त अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में साफ-सफाई व्यवस्था, डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की तैनाती का भी ब्यौरा लिया. साथ मे उन्होंने बेस अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में लगाई गई हेल्थ एटीएम मशीन का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया ये सभी मशीनें लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर लगाई गई है. इन मशीनों के जरिए पल भर में मरीजों की 70 जांच की जा सकती है. इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिलेंगे. सभी हेल्थ एटीएम मशीन पर तकनीशियनों को भी तैनात किया जाएगा.

सचिव स्वास्थ्य ने बताया विभाग की चारधाम यात्रा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. कोशिश की जा रही है कि पूरे यात्रा रूट पर 150 से 200 डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी. विभाग इस ओर भी ध्यान दे रहा है कि जिन डॉक्टरों की तैनाती यात्रा रूट पर हो, उन्हें कार्डियक अरेस्ट को लेकर विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ में इसी प्रकार की ट्रेनिंग पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स को दी जाएगी. जिससे वो यात्रियों की मदद कर सके.

सचिव स्वास्थ्य ने बताया केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के पैदल मार्गों पर लैब इन द बैग कांसेप्ट पर कार्य किया जा रहा है. सभी पैरामेडिकल स्टाफ को इस प्रकार की किट दी जाएगी. इस किट के जरिये ऑन द स्पॉट 27 टेस्ट हाथों हाथ कर लिए जाएंगे. इससे यात्रा के दौरान यात्रियों को लाभ मिल सकेगा. उन्होंने बताया वे अपने एक दिन के प्रवास पर बदरीनाथ में ही रहेंगे. वहां स्वास्थ्य व्यवस्था और तैयारी का जायजा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.