उत्तरकाशी: मांडो-तेखला मोटर मार्ग पर मंगलवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने 108 की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. कार चालक और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. उपचार के दौरान कार चालक की मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है.
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम मांडो-तेखला मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें: वन विभाग के कई अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट
मृतक गुड्डू (32) भैरव चौक तिलोथ का रहने वाला था. घायल आशीष सेमवाल (40) तिलोथ सेरा का रहने वाला है.