उत्तरकाशी: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. निम (NIM) के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट का नाम युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2020 के लिए नामित किया है. कर्नल अमित बिष्ट के साथ ही उत्तराखंड, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और दिल्ली के 7 साहसिक खेलों से जुड़े लोगों को नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2020 से नवाजा जाएगा.
कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2020 के लिए साहसिक खेलों से जुड़े 7 लोगों के नाम की सूची जारी की गई है. जिसमें उनका नाम भी शामिल है. कर्नल अमित बिष्ट के नाम की घोषणा होने पर जिले के साहसिक खेलों से जुड़े लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में उतरे हरीश रावत, मौन व्रत रखकर सरकार का किया विरोध
बता दें कि नेशनल एडवेंचर अवार्ड देश का साहसिक खेलों में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. इसका नाम पूर्व में तेनजिंग नोर्के नेशनल एडवेंचर अवार्ड था और यह अर्जुन अवार्ड के समकक्ष का पुरस्कार है. कर्नल अमित बिष्ट ने अपने 20 वर्ष के पर्वतारोहण करियर में 35 चोटियों का आरोहण किया है. जिसमें इस वर्ष जून माह में विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट का सफल आरोहन भी शामिल है. इन 35 चोटियों में से 20 चोटियां ऐसी हैं, जिन्हें आरोहण करने वाले कर्नल अमित बिष्ट पहले पर्वतारोही बने हैं.