उत्तरकाशी: जनपद के मथाली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के भाई ने मृतका के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए राजस्व पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर राजस्व पुलिस ने देर शाम सास, पति और ननद की कस्टडी ले ली है. वहीं, ससुर के घर पर नहीं होने की वजह से उसे अभी तक उनकी कस्टडी नहीं ली जा सकी है. घटना के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.
पढ़ें- गेस्ट हाउस में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन पुष्पा देवी (24) पत्नी ममराज सिंह ने मथाली गांव स्थित अपने ससुराल के एक कमरे में छत की कुंडी से लटकी थी. विवाहिता को फंदे से झूलता देख परिजनों ने उसे तत्काल नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस बीच सूचना मिलने पर मृतका के परिजनों समेत तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान और अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने मृतका का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
मामले को लेकर राजस्व उपनिरीक्षक राजेन्द्र आर्य ने बताया कि मृतका के भाई कुलवीर सिंह ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए राजस्व पुलिस को तहरीर दी है. आर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतका के पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या करने की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जांच चल रही है.