ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने नैनीताल से उत्तरकाशी आया युवक, कार में मिला मृत - जहर खाकर आत्महत्या

नैनीताल से अपनी प्रेमिका से मिलने उत्तरकाशी आया युवक अपनी कार में मृत मिला है. मृतक युवक के भाई के मुताबिक उसने फोन पर जहर खाने की बात कही थी, इसके पीछे की वजह उसने प्रेमिका के शादी से इनकार करना बताया था. फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है.

Youth Dead Body Found in Car
युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:44 PM IST

उत्तरकाशीः जिला मुख्यालय के पास उजेली में एक युवक अपनी कार में मृत मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की मानें तो युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उत्तरकाशी आया था. बताया जा रहा है कि उसकी प्रेमिका किसी सरकारी विभाग में नौकरी करती है. जबकि, बीती रोज युवक ने अपने भाई को फोन कर जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कही थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के उजेली में स्थित पार्क में खड़ी एक कार में युवक संदिग्ध अवस्था (Youth Dead Body Found in Car) में पड़ा मिला था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को दी. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे जिला अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवक की जेब में मिले कागजों के आधार पर उसकी पहचान भूपेश चंद्र बहुगुणा निवासी ओखल कांडा, तहसील धारी नैनीताल के रूप में हुई.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में फेरीवाले ने नाबालिग लड़की का किया रेप, पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा

उत्तरकाशी कोतवाली (Uttarkashi Kotwali) प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद ही भूपेश के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को भूपेश का भाई सूरज बताया. सूरज ने पुलिस को बताया कि भूपेश उत्तरकाशी में किसी युवती को मिलने आया था. जिससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने भूपेश से शादी करने से इनकार कर दिया. जिस पर भूपेश ने जहर खा लिया.

सूरज ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे भूपेश ने फोन कर युवती के शादी से इंकार करने और जहर खाने की बात बताई थी. युवती उत्तरकाशी में किसी सरकारी विभाग में नौकरी करती है. युवती ने हाल में ही उत्तरकाशी में तैनाती दी है. प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पंचनामा आदि की कार्रवाई की जा रही है.

उत्तरकाशीः जिला मुख्यालय के पास उजेली में एक युवक अपनी कार में मृत मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की मानें तो युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उत्तरकाशी आया था. बताया जा रहा है कि उसकी प्रेमिका किसी सरकारी विभाग में नौकरी करती है. जबकि, बीती रोज युवक ने अपने भाई को फोन कर जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कही थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के उजेली में स्थित पार्क में खड़ी एक कार में युवक संदिग्ध अवस्था (Youth Dead Body Found in Car) में पड़ा मिला था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को दी. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे जिला अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवक की जेब में मिले कागजों के आधार पर उसकी पहचान भूपेश चंद्र बहुगुणा निवासी ओखल कांडा, तहसील धारी नैनीताल के रूप में हुई.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में फेरीवाले ने नाबालिग लड़की का किया रेप, पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा

उत्तरकाशी कोतवाली (Uttarkashi Kotwali) प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद ही भूपेश के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को भूपेश का भाई सूरज बताया. सूरज ने पुलिस को बताया कि भूपेश उत्तरकाशी में किसी युवती को मिलने आया था. जिससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने भूपेश से शादी करने से इनकार कर दिया. जिस पर भूपेश ने जहर खा लिया.

सूरज ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे भूपेश ने फोन कर युवती के शादी से इंकार करने और जहर खाने की बात बताई थी. युवती उत्तरकाशी में किसी सरकारी विभाग में नौकरी करती है. युवती ने हाल में ही उत्तरकाशी में तैनाती दी है. प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पंचनामा आदि की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.