उत्तरकाशी: नगर क्षेत्र में कूड़े का निस्तारण न होने के कारण अब जिला प्रशासन ने नई कार्य योजना तैयार की है. जिसके तहत कॉलेज छात्रों की मदद से नगरपालिका के सफाई कर्मचारी डोर-टू-डोर जैविक और अजैविक कूड़ा घरों से उठाएंगे. जिसके लिए हर परिवार को अपना कूड़ा अलग-अलग करके देना होगा. वहीं रूटीन में आ जाने के बाद जो कूड़ा अलग-अलग करके नहीं देंगे उस पर चालान की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि रविवार को भटवाड़ी के एसडीएम देवेंद्र नेगी और डुंडा के एसडीएम आशीष जोशी कॉलेज के छात्र-छात्राओं और नगरपालिका बाड़ाहाट के सफाई कर्मचारियों के साथ बाड़ाहाट के वार्ड नम्बर दो गोफियारा पहुंचे. जहां उन्होंने नगरवासियों को बताया कि अब से आपको घर में जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग करके देना होगा. जिससे कि नगरपालिका जैविक कूड़े को खाद और अजैविक कूड़े को बेचकर आय सृजित कर सके.
पढ़ें: अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि
वहीं, डुंडा के एसडीएम आशीष जोशी ने कहा कि सफाई व्यवस्था सबकी जिम्मेदारी है. इसलिए पहले कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रशासन ने जन जागरूक अभियान के लिए अपने साथ जोड़ा है. छात्र-छात्राएं घर-घर जाकर अपने और पड़ोस में लोगों को बताएंगे कि जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग करें. जिससे कि सफाई कर्मचारी सीधा कूड़े को ले जाकर एक जगह अलग-अलग एकत्रित करे सकें.